श्रीलंका में सियासी उलट-पलट के दौरान की तस्वीर को शेख़ हसीना के बेडरूम की तस्वीर के रूप में साझा किया जा रहा है।

बांग्लादेश में मचा सियासी बवाल अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले नौकरी में आरक्षण के खिलाफ तीव्र विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया और भारत में शरण ले ली। दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने आतंक मचाते हुए ष्ट्रपति आवास पर भी धावा बोला और लूटपाट की। इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और कई वीडियो की भरमार है जो ढाका में मौजूदा अनिश्चित स्थिति को दर्शाती रही है। वायरल एक तस्वीर में एक बेडरूम में बेड पर कुछ लोगो को सोते हुए दिखाया गया है जिसको शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें प्रदर्शनकारी शेख हसीना के शयनकक्ष में सो रहे हैं। पोस्ट को इस कैप्शन के साथ देख सकते हैं…

समय से बलवान कुछ भी नहीं होता, जो खुद को ख़ुदा मानकर दूसरों पर ज़ुल्म ढाने लगते हैं उनका अंत ऐसा ही होता है। ये बेडरूम #बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं #शेख़हसीना का है जहां से उनकी जनता ने उन्हें खदेड़ दिया है। कभी बराबरी पर आमने सामने बैठकर बात करने वाली शेख़ हसीना आज भगोड़ी बनकर भारत से शरण माँग रही हैंसमय की इज़्ज़त करिए वरना समय आपको इस लायक़ भी नहीं छोड़ेगा

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिनके द्वारा यह पता चला कि वायरल तस्वीर हालिया नहीं बल्कि 2022 की है जब श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर कब्जा कर लिया था।

इनमें सबसे पहले हमें 10 जुलाई 2022 को प्रकाशित हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। जिसके हेडिंग में-President's house or tourist spot? Sri Lanka protesters relax in bedrooms, work out in gym लिखा था। आगे रिपोर्ट में हमने उसी वायरल तस्वीर को प्रकाशित देखा। खबर में यह लिखा था कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कोलंबो स्थित घर पर प्रदर्शनकारियों के हमले के एक दिन बाद, यह परिसर वस्तुत: एक नया पिकनिक स्थल बन गया, जहां लोग बालकनियों में टहल रहे थे, शयनकक्षों में आराम कर रहे थे, जिम में कसरत कर रहे थे, रसोई में भोजन कर रहे थे और स्विमिंग पूल में डुबकी लगा रहे थे।

आर्काइव

मिली जानकरी की मदद से थोड़ा और खोज करने पर हमने रॉयटर्स की प्रकाशित रिपोर्ट में इसी तस्वीर को देखा। 15 जुलाई 2022 में रॉयटर्स द्वारा इस तस्वीर को फोटो गैलरी में देखा जा सकता है। इसके साथ प्रेजिडेंशियल पैलेस में प्रदर्शनकारियों की 41और तस्वीरें शामिल दर्शायी गई थी।

आर्काइव

आगे हमने इस तस्वीर को ताइपेई टाइम्स (आर्काइव) और इंडिया टाइम्स की वेबसाइट पर इसी जानकारी के साथ शेयर किया हुआ देखा। जिनसे हम स्पष्ट हुए कि वायरल तस्वीर साल 2022 जुलाई की है। जब श्रीलंका में आर्थिक संकट के दौरान प्रदर्शन के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी पत्नी और दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ देश छोड़कर मालदीव के रास्ते सिंगापुर भाग गए थे। फिर बाद में उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उसी वक़्त की तस्वीर को अभी हाल का बताया जा रहा है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। असल में यह तस्वीर 2022 की है जब श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर कब्जा कर लिया था। उसी समय की तस्वीर को शेख़ हसीना की बेडरूम की तस्वीर के दावे से शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:श्रीलंका की साल 2022 की पुरानी तस्वीर को शेख हसीना के बेडरूम में प्रदर्शनकारियों द्वारा सोने के रूप में वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False