राहुल गांधी की वायरल टी-शर्ट वाली तस्वीर असल में एडिटेड है, उनकी टी-शर्ट पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है।

वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में राहुल गांधी ने सफेद रंग की एक टी-शर्ट पहनी हुई है जिस पर अंग्रेजी में लिखा है, ‘मुझे नफरत की दुकान पसंद है।‘ यूज़र्स इस तस्वीर को सच मानते हुए शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने वायनाड में चुनाव-प्रचार करने के दौरान यह टी-शर्ट पहनी थी। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
किसने ये टीशर्ट पहनी हुई है ?? कौन है जो नफरत की दुकान चलाना चाहता है ? समझ में आये तो कमेंट कर ज़रूर बताना
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें असली तस्वीर कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट आर्काइव पर पोस्ट की हुई मिली। यहां पर तस्वीर को 11 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था। हमने यहां ये देखा कि असली तस्वीर पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है। जबकि कैप्शन के अनुसार तस्वीर वायनाड की एक रैली की है।
फिर पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इस रैली के वीडियो को तलाशना शुरू किया। परिणाम में हमें रैली का वीडियो 11 नवंबर 2024 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर शेयर किया हुआ मिला। साथ दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के लिए केरल के वायनाड में रैली और रोड शो करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने ‘आई लव वायनाड’ लिखी हुई टी-शर्ट पहनी थी।
अब हमने राहुल गांधी की वायरल तस्वीर और हमें मिली मूल तस्वीर के बीच तुलना की। स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी की वायरल टी-शर्ट की तस्वीर एडिटेड है। जिसमें असली तस्वीर में टी-शर्ट पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है और उसे बदल कर ‘मुझे नफरत की दुकान पसंद है’ किया गया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने दो सीट रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें दोनों ही सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया और इस सीट से उनकी बहन प्रियंका गांधी उपचुनाव के लिए मैदान में उतरी। वायरल तस्वीर उसी वायनाड में हुई एक रैली के दौरान की है जिसे अब एडिट कर के भ्रामक तौर पर प्रचारित किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में राहुल गांधी की टी-शर्ट पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है, जिसे अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:मुझे नफरत की दुकान पसंद है’ लिखावट वाली राहुल गांधी की एडिटेड तस्वीर गलत दावे से वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: False
