वीडियो क्लिप फरवरी 2014 का है, जब तत्कालीन यूपीए सरकार की तरफ से सीमांध्र को विशेष दर्जा दिए जाने का विरोध करते हुए नीतीश कुमार ने पटना में मार्च निकाला था।

सोशल मीडिया पर बिहार के सीएम नितीश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उनको बिहार के विशेष राज्य के दर्जे देने के विषय में कहते हुए सुना जा सकता है। नितीश कुमार वीडियो में पैदल मार्च करते हुए दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया है कि केंद्र से ठनी करते हुए नितीश कुमार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए पैदल मार्च निकाले हुए हैं। वीडियो इस कैप्शन के साथ है....

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने पैदल मार्च निकाला है! लालू यादव की कही गई बात का असर होने लगा है!! अगस्त भी आने वाला है!! #bihar #nitishkumar #laluyadavspeech

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पड़ताल की शुरुआत में वीडियो से स्क्रीन शॉट लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एबीपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2 मार्च 2014 को अपलोड किया गया मूल वीडियो रिपोर्ट मिला। साथ दिए गए कैप्शन के अनुसार नीतीश कुमार ने बिहार को 'विशेष दर्जा' दिलाने की मांग को लेकर गांधी मैदान तक मार्च किया था। नीतीश कुमार ने अपने घर से गांधी मैदान तक मार्च यह निकाला था। वहीं वीडियो में वो कहते हैं कि वे बिहार के अधिकारों यानी की (विशेष राज्य का दर्जा) दिलाने के लिए लड़ रहे हैं।

आर्काइव

इसी जानकरी के साथ हमने यहीं वीडियो इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 साल पहले अपलोड किया हुआ देखा।

आर्काइव

अब हमने यह भी चेक किया कि क्या हाल में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाल में पैदल मार्च निकाला है। लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें नितीश कुमार के हाल में पैदल मार्च निकाले जाने की खबरें हो।

हालांकि हमें ये खबर जरूर मिली कि जनता दल यूनाइटेड की कार्यकारिणी की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज दिए जाने की मांग उठाई गई है। इसके लिए 29 जून 2024 को हिन्दुस्तान टाइम्स (आर्काइव)और बिजनेस स्टैंडर्ड (आर्काइव) की वेबसाइट पर जेडीयू की इस बैठक से जुड़ी रिपोर्ट को देखा जा सकता है।

वीडियो पर और अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने पटना में संवाददाता शैलेन्द्र सिंह से सम्पर्क किया। जिनके द्वारा हमें यह अवगत कराया गया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है बल्कि फरवरी 2014 का है। उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी जिन्होंने सीमांध्र क्षेत्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने सीमांध्र मतलब आंध्र प्रदेश का वो क्षेत्र जो तेलंगाना बनने के बाद शेष राज्य बनेगा उसे विशेष दर्जा दिए जाने की घोषणा कर दी थी। इसी पर बिहार में नितीश कुमार ने इसको लेकर नाराज़गी जताई और पैदल मार्च किया था। साथ ही उनके समर्थकों ने राज्य भर में सड़कों और रेलवे लाइनों को अवरुद्ध कर दिया था। वीडियो अभी का बिलकुल नहीं है।

इस प्रकार यह स्पष्ट हो जाता है कि दस साल पुराने वीडियो को हाल ही का बताकर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि नीतीश कुमार द्वारा बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर निकाले गए मार्च के दृश्य के रूप में पुराने वीडियो को साझा किया जा रहा है। वायरल वीडियो हाल का नहीं है।

Avatar

Title:नितीश कुमार का बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर मार्च करने का पुराना वीडियो अभी का बता कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context