
सोशल मीडिया पर एक एक्वेरियम जैसे टनल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पानी के अंदर एक प्राचीन इमारत के खंडहर जैसी आकृति दिखाई दे रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि समुद्र में मौजूद द्वारका का वीडियो है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- साक्षात द्वारका के दर्शन बोलो जय श्री कृष्णा जय श्री श्याम।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर परिणाम में हमें यूट्यूब वीडियो मिले। इनमें वायरल वीडियो में दिख रहे एक्वेरियम को देखा जा सकता है। साथ ही चैनल के वीडियो में वायरल वीडियो वाले विजुअल्स भी देखें जा सकते हैं।
आगे हमें नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर इसका एक वीडियो मिला। सितंबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक गैलरी का दौरा किया था। इस खबर को ANI ने भी प्रकाशित किया है।
इसके अन्य वीडियो हम यहां, यहां और यहां पर भी देख सकते हैं। मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। गूगल पर गुजरात साइंस सिटी के बारे में सर्च करने पर गुजरात टूरिज्म की अधिकारिक वेबसाइट मिली। जानकारी के मुताबिक, यह गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक विज्ञान शिक्षा केंद्र है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, द्वारका के नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो अहमदाबाद में स्थित साइंस सिटी के एक्वेरियम का है।

Title:द्वारका के नाम से वायरल वीडियो असल में अहमदाबाद में स्थित एक्वेरियम का है…..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
