धनतेरस पर मुस्लिम महिला द्वारा सामान चुराते पकड़े जाने के दावे से वायरल वीडियो इंडोनेशिया में चोरी की पुरानी घटना का है।

देशभर में हर जगह धनतेरस और दिवाली की धूम देखने को मिली। इस मौके पर अपार हर्षोउल्लास के साथ धनतेरस और दिवाली का त्यौहार मनाया गया। वहीं सोशल मीडिया पर इसी संदर्भ में एक हैरान कर देने वाला काफी हो रहा है। जिसमें हिजाब पहने एक महिला को अपने कपड़ों के अंदर से कई सारे पैकेट्स निकालते हुए देखा जा सकता है। उन पैकेट्स को वो महिला एक टोकरी में रखती है। इस दौरान कुछ लोगों की आवाज़ भी सुनाई देती है जिसको सुन कर माहिला ऐसा करती है। यूज़र्स द्वारा वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि महिला एक मुस्लिम है जिसे धनतेरस के मौके पर एक दुकान से समान चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि….
खाला ने “धनतेरस” पर हिन्दू भाई कि दुकान से जमकर “खरीदारी” कि थी, बस पैसे देना “भूल” गई !
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। ऐसा करने से हमें कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स प्राप्त हुई जो इंडोनेशियन भाषा में थीं। खबर के अनुसार चोरी की यह घटना इंडोनेशिया जुलाई, 2021 की थी जब इस महिला को वेस्ट जावा प्रांत के बुंगुरसरी जिले के एक एक सुपरमार्केट में चोरी करते हुए पकड़ा गया था।
इंडोनेशिया के न्यूज पोर्टल डेटिक न्यूज की तरफ से 12 जुलाई, 2021 में यहीं खबर साझा की गई है, जिसके अनुसार वायरल वीडियो में दिख रही महिला वेस्ट जावा प्रांत के बुंगुरसरी जिले के एक सुपरमार्केट में चोरी करती पकड़ ली गई थी।
आगे जा कर हमें इंडोनेशिया के एक न्यूज पोर्टल Tribunnews की तरफ से इस घटना पर एक और रिपोर्ट शेयर की हुई मिली। जिससे हमें ये पता चला कि इस महिला को डेरिस नाम के सिक्योरिटी गार्ड ने खरीदारी करते वक्त चॉकलेट और अन्य खाने की सामग्री उठाते हुए देखा था। पर जब महिला पेमेंट काउंटर पर पहुंची तो उसके पास उतना समान नहीं था। जिससे सुपरमार्केट स्टाफ को महिला पर शक हुआ। इस पर महिला की तलाशी ली गई तो उसके हेडस्कार्फ और कपड़ों के अंदर से चॉकलेट और खाने के सामान के कई पैकेट मिले। मामले में बुंगुरसरी थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी मगर दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मामले को सुलझा लिया गया था। महिला ने जो समान चुराया था उसकी कीमत करीब 12 लाख इंडोनेशियन रुपये थी। जिसे भारतीय रुपये में करीब 6 हजार 4 सौ रुपये समझा जा सकता है।
जांच के दौरान हमने ये भी पाया कि Tribunnews के यूट्यूब चैनल पर इस घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट मौजूद है। हमें मिले साक्ष्यों के अनुसार एक बात ये भी साफ़ होती है कि चोरी की यह घटना जुलाई की है जबकि धनतेरस का त्यौहार बीते महीने अक्टूबर में था। ऐसे में यह दावा करना कि धनतेरस पर इस महिला ने चोरी की यह बात बेबुनियाद साबित होती है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच पश्चात हमने यह पाया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है और न ही इसका धनतेरस पर मुस्लिम महिला द्वारा चोरी जैसी वारदात से कोई संबंध है। वीडियो इंडोनेशिया का है जब जुलाई 2021 में चोरी की यह घटना सामने आई थी। इसे भारत का बताकर गलत संदर्भ से फैलाया जा रहा है।

Title:इंडोनेशिया में चोरी की घटना का पुराना वीडियो भारत का बता कर गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
