निहंगों द्वारा तलवार और लाठियों से पुलिस को दौड़ाने का पुराना वीडियो हालिया किसान आंदोलन से जोड़ कर वायरल।

पंजाब-हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर हालात तनावपूर्ण बने हुए है। वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर भ्रामक पोस्ट, वीडियो और फेक ख़बरें फैलाई जा रही हैं। इसी क्रम में वायरल एक वीडियो में निहंग की वेशभूषा में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। जो तलवार और लाठियों के साथ पुलिस पर हमला कर रहे हैं और उन्हें दौड़ा कर भगा रहे हैं। यूज़र द्वारा यह वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि ये वीडियो हालिया किसान आंदोलन का है। जिसमें पुलिस पर तलवारों से जानलेवा हमला किया जा रहा है। वायरल वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा दर्शाया जा रहा है…
सोचिए जब कथित किसान तलवारों से जानलेवा हमला करते हैं तो पुलिस कितना बर्दाश्त कर सकती है।
#किसान आंदोलन 2024 #किसान आंदोलन दिल्ली
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें आजतक के पत्रकार सुधीर चौधरी के ट्विटर वॉल पर यही वीडियो 27 जनवरी 2021 को साझा किया हुआ मिला। जिसके साथ ट्वीट में किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की एक और तस्वीर लिखा था।
इससे हमें इतना पता चला कि वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2021 का है। इसके बाद हमने संबंधित मीडिया रिपोर्टों की खोज शुरू की। हमें वायरल वीडियो न्यूज18 पंजाब/हरियाणा/हिमाचल के यूट्यूब चैनल मिला। 27 जनवरी, 2021 में अपलोडेड वीडियो के कैप्शन के अनुसार यह दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का दृश्य है। जब दिल्ली में प्रदर्शन करते हुए कई जगहों पर पुलिस को निशाना बनाया गया था, जिसमें हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थें।

इसी जानकारी के साथ हमने इस खबर को नवभारत टाइम्स और वन इंडिया
की वेबसाइट पर देखा।
जो यह बताते हैं कि वायरल वीडियो अभी के किसान आंदोलन से संबंधित नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि तलवार लिए पुलिस को दौड़ाते निहंगों का ये वीडियो 2021 के किसान आंदोलन का है, इसका हाल के संदर्भ से कोई मतलब नहीं है।

Title:तलवार और लाठियों के साथ पुलिस को दौड़ाते निहंगों के वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और है…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
