वीडियो को राम नाम के एक कलाकार ने 3डी तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें समुद्र के अंदर राधे-कृष्ण मंदिर दिखाई दे रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि समुद्र के अंदर द्वारका शहर है। जिसके डूब जाने के बाद उसे समुद्र में देख जा सकता है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- समुद्र में डूबी हुई द्वारिका । हमको एक प्रण लेना होगा की हम सब हिंदू एक होकर ही राष्ट्र निर्माण कर सकते है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल में वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर यहीं वीडियो हमें ट्राभल आवर इंडिया नाम के फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो में दिए गए कैप्शन के मुताबिक द्वारका शहर की प्रेरणा लेते हुए यह 3डी एनिमेटेड वीडियो बनाया गया है।
साथ ही वीडियो का श्रेय इंस्टाग्राम यूजर “@artz_by_ram” को दिया गया है।

यहां पर फेसबुक लिंक देखें।
https://www.facebook.com/reel/954173126012432/?s=single_unit
इसके बाद “@artz_by_ram लिख इंस्टाग्राम पर सर्च करने पर हमें “@artz_by_ram नाम का आईडी मिला। जिसमें 20 मार्च को वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडिये को अपलोड करने के साथ लिखा गया है कि द लॉस्ट टेंपल… मेड इन 3डी विथ इंस्पिरेशन फॉर रियल सिटी इन द्वारका”, जिसका हिंदी मतलब है कि खोया हुआ मंदिर, द्वारका में असली शहर की प्रेरणा से 3डी में बनाया गया वीडियो।

हमने इंस्टाग्राम पर इस शख्स की पूरी प्रोफाइल को देखा तो पता चला कि राम एक आर्ट स्टूडेंट और 3डी एनिमेटर है।

इन सभी तथ्यों की जांच से , यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि पोस्ट में साझा किया गया वीडियो जलमग्न द्वारका शहर के वास्तविक दृश्य को नहीं दर्शता हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि इस वीडियो को राम नाम के एक कलाकार ने 3डी तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया है। साझा किया गया वीडियो जलमग्न द्वारका शहर का वास्तविक दृश्य नहीं है।

Title:समुद्र में डूबी हुई द्वारका नाम से वायरल वीडियो असल में 3डी एनिमेशन है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
