महाकुंभ के बैनर पर मुस्लिम व्यक्ति द्वारा पेशाब करने की बात बेबुनियाद है। दिखाई दे रहा शख्स हिन्दू है जो नशे की हालत में ऐसा कर गया।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से जोड़कर एक वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है। दिखाई दे रहा है कि लोगों की भीड़ एक युवक की पिटाई कर रही है। इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो रायबरेली का है और इसमें दिखाई दे रहा शख्स मुस्लिम है, जिसने हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों वाले महाकुंभ के बैनर पर पेशाब किया। इसलिए भीड़ उसकी पिटाई कर रही है। वायरल पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
जिहादी कर रहा था हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों पर पेशाब.. मामला रायबरेली उत्तर प्रदेश का जहाँ एक पांच वक्त का नमाजी मुस्लिम शाबाज़ देवी देवताओं की तस्वीरों पर घूम घूम कर पेशाब कर रहा था जिसे पब्लिक ने देखा तो पहले इलाज किया बाद में ऑपरेशन के लिए UP पुलिस को पकड़ा दिया
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत संबंधित की-वर्ड्स के साथ गूगल पर खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें फ्री प्रेस जर्नल की तरफ से प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि यह घटना 10 जनवरी, 2024 को शाम बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर हुई थी। इस घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और बैनर पर पेशाब करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। हमने इस रिपोर्ट में यह देखा कि इसमें पुलिस के हवाले से शख्स मुस्लिम है ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी।
थोड़ा और खोजने पर हमें Youth Against Hate नाम के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिला। इसमें रायबरेली पुलिस के हवाले से एक प्रेस रिलीज़ को साझा करने के साथ ही पिटने वाले शख्स के नाम विनोद बताया गया है।
यह प्रेस रिलीज़ हमें रायबरेली पुलिस के एक्स पर भी मिला, जिसे 13 जनवरी, 2025 को शेयर करते हुए कम्युनल दावे का खंडन किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि “प्रकरण ‘महाकुंभ के बैनर पर गैर समुदाय के युवक ने किया टॉयलेट’ के संबंध में जांच से पाया गया कि युवक का नाम विनोद निवासी जनपद कन्नौज था जो साइकिल से घूमघूम कर बाजार में फेरी करने का काम करता है। दिनांक 10.01.2025 की रात्रि को करीब 20.00 बजे अत्यंत नशे की हालत में बछरावां ब्लॉक स्थित दीवार के पास बैठा था। जिसे वहां उपस्थित कुछ लोगो ने खाना भी खिलाया। नशे की हालत में वहीं दीवार से 3-4 फिट दूरी पर पेशाब करने लगा। जिसका मौके पर कुछ लोगो द्वारा विरोध करते हुए गैर समुदाय का बताते हुए मारपीट करने लगे, लेकिन युवक विनोद को पहचानने वाले वहां पर उपस्थित लोगो द्वारा उसका बचाव किया गया और उसे मौके से भगा दिया गया। जांच से युवक का नाम विनोद फेरीवाला निवासी जनपद कन्नौज होना पाया जा रहा है जो नशे की हालत में कुम्भ बैनर से अंजान होकर दीवार के पास पेशाब कर रहा था। युवक को गैर समुदाय का बताया जाना पूर्णतया असत्य एवं निराधार है।“
इसलिए यह साफ़ होता कि वायरल वीडियो को गलत सांप्रदायिक दावे से फैलाया जा रहा है। महाकुंभ के पोस्टर पर पेशाब करने वाला शख्स हिंदू है जिसने नशे की हालत में कुम्भ बैनर से अंजान होकर दीवार के पास पेशाब कर दिया।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि महाकुंभ के बैनर पर एक मुस्लिम शख्स के पेशाब करने का दावा गलत और झूठा है। बैनर पर मुस्लिम शख्स ने पेशाब नहीं किया।

Title:रायबरेली में महाकुंभ के बैनर पर मुस्लिम युवक द्वारा पेशाब करने का दावा भ्रामक है…
Written By: Sarita SamalResult: False
