यह वीडियो असदुद्दीन ओवैसी की नकल कर रहे टीवी पैनलिस्ट डॉ सैयद रिजवान अहमद द्वारा बनाए गए व्यंग्यात्मक वीडियो है।

देश में अक्सर हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर राजनीती चरम पर रहती है। ऐसे में अतीक अहमद की मौत के बाद लोगों ने हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को लेकर खूब शोर मचाया हुआ है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम मौलवी भारत में धार्मिक नारे “जय श्री राम” पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में शख्स उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा की मांग कर रहा है। अशरफ अहमद की हत्या के दौरान क्योंकि हत्यारों ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान जय श्री राम नारा लगाया था, जिसके लिए मौलवी “जय श्री राम” पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग कर रहा है।
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम मौलवी भारत से “जय श्री राम” पर प्रतिबंध लगाने के लिए कह रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- इस चाचा को भी सुन लो नहीं तो बाद में पछताओगे।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया और तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो एक ट्वीट में मिला, जिसमें जानकारी दी गई है कि वीडियो में दिख रहा शख्स रिजवान अहमद है। और ये एक व्यंग्य वीडियो है।

मिली जानकारी की मदद से हमने अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से वायरल वीडियो के मूल वीडियो को ढूंढ़ने की कोशिश की। परिणाम में वायरल वीडियो फेस टू फेस नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के 13 दिन पहले पोस्ट किया गया है।
खबर के मुताबिक वीडियो में दिख रहे शख्स डॉ. सैयद रिजवान अहमद है।
अहमद एक पॉलिटिकल एनालिस्ट और न्यूज चैनल डिबेट में दिखाई देते हैं।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कंबख्त-तुद्दीन नुओवैसी के साथ इंटरव्यू। कैप्शन से पता चलता है कि अहमद असदुद्दीन ओवैसी की नकल कर रहे हैं। यह एक व्यंग्यात्मक वीडियो है न कि वास्तविक। मूल वीडियो के कुछ हिस्से को क्लिप करके झूठे दावे के साथ शेयर किया गया है।
डॉ.सैयद रिजवान अहमद ने अपनी यूट्यूब पर स्तर के राजनीतिक और कई मुद्दों को कर अपनी बात रखी है।
आगे की पड़ताल में हमें उनका एक ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने ओवैसी से “माफी मांगते हुए” और एक व्यंग्यात्मक वीडियो पोस्ट किया है। अहमद के चेहरे के फीचर्स वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स से मेल खाते हैं। कुल मिलाकर डॉ. सैयद रिजवान अहमद ओवैसी का मजाक उड़ा रहे हैं।
ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की
अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि भारत का हर नागरिक जो संविधान पर यकीन रखता है वो इस हत्याकांड से सन्न है। उन्होंने कहा कि इसमें सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक जांच कमेटी बननी चाहिए। साथ ही उन्हेंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो असदुद्दीन ओवैसी की नकल कर रहे टीवी पैनलिस्ट डॉ सैयद रिजवान अहमद द्वारा बनाए गए व्यंग्यात्मक वीडियो है।

Title:क्या मुस्लिम मौलवी ने ‘जय श्री राम’ पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा, नहीं यह एक व्यंग्यात्मक वीडियो है..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
