वायरल तस्वीर में राहुल गाँधी जॉर्ज सोरोस के साथ नहीं है बल्कि अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर के साथ खड़े है।

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के बयान पर हंगामा बरकरार है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और भारत में जल्द ही एक लोकतांत्रिक बदलाव की उम्मीद जताई थी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने इस बयान की निंदा की है। सोरोस के अनुसार पीएम मोदी और अदानी करीबी सहयोगी है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी के साथ एक शख्स की तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी के साथ खड़े शख्स अरबपति जॉर्ज सोरोस है जिन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि “हे सनातनियो हिन्दुस्तान के खिलाफ विदेशी साजिशों की जो भी परत खुलती है उसका एक तार कांग्रेस से जाकर जरूर मिलता है. पप्पू के साथ यही है वो अरबपति जॉर्ज सोरोस जिसने भारत के शेयर मार्केट को गिराने के लिए बयान दिया है। ये भारत को कंगाल देखना चाहता है. अब समझे ये पूरा खेल?।”

अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें राहुल गाँधी के ट्विटर पर ये तस्वीर मिली जिसे 18 जनवरी 2018 को अपलोड किया गया था। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “आज द्विपक्षीय हित, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों के मुद्दों पर विचारों के व्यापक आदान-प्रदान के लिए दक्षिण और मध्य एशिया के कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री, राजदूत एलिस वेल्स और भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर से मुलाकात की।”
तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति कैनेडी जस्टर है जो 2017 से 2021 तक भारत में अमेरिकी राजदूत रह चुके है। द स्टेट्समैन के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण और मध्य एशिया के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स और अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर से मुलाकात की। इस तस्वीर को 2018 में कई मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित किया गया था। इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल तस्वीर में राहुल गाँधी जॉर्ज सोरोस के साथ नहीं है बल्कि अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर के साथ खड़े है।
कौन है ये जॉर्ज सोरोस?
आगे हमने जॉर्ज सोरोस के तस्वीर को ढूँढा, हमें पता चला कि हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 12 अगस्त, 1930 को पैदा होनेवाला जॉर्ज सोरोस आज अमेरिका में नागरिक है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज की तारीख में करेंसी बाजार में कारोबार करता है। इसके अलावा स्टॉक्स का बड़ा निवेशक माना जाता है। कुछ व्यापार हैं और राजनीतिक बयानबाजी के साथ ही कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा भी है।
उनके तस्वीर को देखकर आप स्पष्ट हो सकते है कि वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति और जॉर्ज सोरोस दोनों काफी अलग दिखते है।

निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को गलत पाया है। वायरल तस्वीर में राहुल गाँधी जॉर्ज सोरोस के साथ नहीं है बल्कि अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर के साथ खड़े है।

Title:इस तस्वीर में राहुल गाँधी के साथ अरबपति जॉर्ज सोरोस नहीं है|
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
