वायरल वीडियो अयोध्या स्थित राम मंदिर के उद्घाटन में वहां आने वाले श्रद्धालु के लिए किये गये शौचालय के बंदोबस्त का नहीं है, बल्कि वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर का है।

22 तारीख को अयोध्या के राम मंदिर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के संबन्ध में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि एक खुली जगह पर कई सारे कमोड दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में वहां आने वाले श्रद्धालु के लिए किये गये शौचालय के बंदोबस्त का है।

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “अयोध्या आने वाले आगंतुकों के लिए व्यवस्था - खुले भारतीय शौचालयों की दो रो, खुली गहरी खाई वाले शौचालय बनाया गया है।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुआत हमने वायरल वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च कर ढूँढने से की, जिसके परिणाम से हमें ये वीडियो यूट्यूब पर 1 जनवरी 2024 में अपलोडेड मिला। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “यह दृश्य बनारस के सर्ववेद मंदिर से आ रहा है । भीड़ को नजर रखते हुवे।”

इस वीडियो में दी गयी जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने यूट्यूब पर एक और कीवर्ड सर्च किया, जिसमें हमें कई यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ वीडियो मिला , जहाँ हम वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे दृश्य को देख सकते है। इन वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये दृश्य वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम का है। वायरल वीडियो स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन के समय किये गये आयोजन का है।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के चौबेपुर इलाके के उमरहा में बने स्वर्वेद मंदिर का 18 दिसंबर 2023 को उद्घाटन किया था। विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज की ओर से इस मंदिर का निर्माण कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में दुनिया के सबसे मेडीटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया था। इस मंदिर को कमल के फूल की तरह तैयार किया गया है। जिसकी दीवारों पर 4000 वेदों के दोहे लिखे गए हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेडीटेशन सेंटर बनाया गया है, जिसकी नक्काशी बेहद खूबसूरत मानी जा रही है।

आगे फैक्ट क्रेसेंडो ने अयोध्या स्थित राम मंदिर ट्रस्ट में संपर्क किया जहां हमारी बात कर्मचारी महेश शर्मा से हुई। उनके द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं है। मंदिर अभी निर्माणाधीन है लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराये जायेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर इंतज़ाम पुख्ता किये जा रहे हैं। शौचालय की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। वायरल वीडियो परंतु अयोध्या के राम मंदिर का नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो अयोध्या स्थित राम मंदिर के उद्घाटन में वहां आने वाले श्रद्धालु के लिए किये गये शौचालय के बंदोबस्त का नहीं है। ये वीडियो वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के समय किये गये आयोजन का है।

Avatar

Title:क्या ये वीडियो अयोध्या स्थित राम मंदिर में किये गये शौचालय के आयोजन का है?

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False