वायरल वीडियो दिल्ली का है और 25 अक्टूबर 2023 का है। ये हाल का नहीं है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थें लेकिन किसी की जान नहीं गयी थी।

सोशल मीडिया पर एक ट्रेन हादसे का वीडियो वायरल हुआ है ,जिसमें एक ट्रेन को आग में बुरी तरह से झुलसता दिखाया गया है। यूज़र द्वारा वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि ये हादसा 6 दिसंबर 2023 को कानपुर में हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कानपुर हादसा ट्रेन में आग

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की तस्वीर हमें एनडीटीवी न्यूज पेज पर मिली। 25 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार ये घटना दिल्ली की है। दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से ग्वालियर होकर छिंदवाड़ा जाने वाली यात्री ट्रेन पाताल कोट एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गई।

आग चार बोगियों में लगी, जिनमें से तीन बोगियां तो जलकर पूरी तरह से राख हो गईं। इसमें दो यात्री भी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया ।

जांच में आगे हमें दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो की खबर प्रकाशित है। खबर के अनुसार झाँसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में भांडई रेलवे स्टेशन के पास तेज खराबी के बाद आग लग गई। कोच में यात्रा करते लोग स्ट्रेंथ और भगदड़ मच गए। ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को निकाला गया। इस दौरान दो पत्तेदार यात्री टूटे हुए या लटके हुए चोटे आई।

जानकारी के मुताबिक घटना में किसी की जान नहीं गई थी। वहीं पुलिस ने भी जानकारी दी है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से निकाल लिया गया था। जो घायल हुए थे उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि ये वीडियो दिल्ली का है, न कि कानपुर का। 25 अक्टूबर 2023 को हुए इस घटना में कुछ लोग घायल जरूर हुए थे, लेकिन किसी की जान नहीं गई थी।

Avatar

Title:दिल्ली ट्रेन हादसे का पुराना वीडियो कानपुर के नाम से वायरल….

Written By: Sarita Samal

Result: False