
पंजाब के अमृतसर में अंबेडकर की प्रतिमा के साथ अभद्रता की कथित कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें किसी कोर्ट परिसर में वकीलों को एक व्यक्ति की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमृतसर में वकीलों और स्थानीय लोगों ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अमृतसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान करने वाले की वकील साथियों द्वारा जबरदस्त धुलाई बचकर कहां जाओगे जहां जाओगे बाबासाहेब की भीम सैनिक पाओगे……।
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें भास्कर.कॉम की रिपोर्ट में मिली। यहां पर वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया है।
19 जनवरी 2025 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार रायपुर कोर्ट में वकीलों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी है। युवक पर एक वकील को जान से मारने की कोशिश का आरोप था, जिसके बाद पुलिस उसे अदालत लेकर पहुंची थी। जहां पर वकीलों ने झूमाझटकी करते हुए बाल खींचकर युवक को पीटना शुरू कर दिया।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर ‘IBC24’ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर हमें इस घटना से संबंधित खबर मिली, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल को देखा जा सकता है। प्रकाशित खबर के अनुसार यह रायपुर की कोर्ट में बंदी के साथ मारपीट के मामले से जुड़ा वीडियो है।
इसके अलावा वायरल वीडियो की खबर हमें अमर उजाला में प्रकाशित मिला। खबर में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट मौजूद है।
19 जनवरी को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मामला छत्तीसगड़ की रायपुर कोर्ट का है, जहां वकीलों ने एक युवक की पिटाई की थी। इस युवक पर एक वकील को जान से मारने की कोशिश का आरोप था।
17 जनवरी 2025 को जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रही थी, तभी वकीलों ने पुलिस अभिरक्षा के बीच बंदी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
पंजाब में अंबेडकर की प्रतिमा से अभद्रता पर अमृतसर में बंद-
पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने को लेकर फगवाड़ा में तनाव बढ़ गया । अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी और संविधान को आग लगाने की घटना के बाद जहां अमृतसर में बंद है तो वहीं फगवाड़ा के दलित समाज में रोष फैल गया है। समुदाय के लोगों ने फगवाड़ा हाईवे पर धरना देकर रोड जाम कर दिया। इस मुद्दे पर सोमवार को अमृतसर में कांग्रेसियों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा और संविधान को धोकर फूल चढ़ाए। अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को 26 जनवरी को एक शरारती व्यक्ति द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया था। आरोपी ने संविधान को भी आग के हवाले कर दिया था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, रायपुर कोर्ट परिसर में वकील पर हमले के आरोपी की पिटाई का वीडियो, अमृतसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले व्यक्ति की पिटाई का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Title:अमृतसर में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले युवक की पिटाई का नहीं है ये वीडियो, वीडियो रायपुर का है..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
