
सोशल मीडिया पर आग लगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया जा रहा है कि आग की वजह से आगरा का पूरा मोहल्ला जल गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- देखो भाई पूरा आगरा में मोहल्ला जल गया।
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें Ajay Meena नाम के एक फेसबुक यूजर का पोस्ट मिला। यहां पर वायरल वीडियो को अपलोड किया गया है।
16 मार्च 2024 को गई इस पोस्ट में बताया गया कि ये आग लगने की घटना दिल्ली के अलीपुर में एक महीने पहले हुई थी।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की।
हमें बीबीसी न्यूज की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के अलीपुर में दयाल मार्केट में मौजूद एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार 15 फरवरी को आग लग गई थी। देर रात तक हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर थी।
इसके अलावा इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। प्रकाशित खबरों में अलीपुर के दयाल मार्केट के पास ये आग लगी थी। खबर के अनुसार 16 फरवरी की शाम को साढ़े पांच बजे दयालपुर अलीपुर के H-ब्लॉक में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। फिर उसके बाद वहां आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसकी चपेट में आस-पास की 8 दुकानें भी आ गईं। इस घटना में कुल 11 लोगों की झुलसकर मौत हुई है।
हमने इस जगह को गूगल मैप में सर्च किया, जो की हमें दिल्ली में मिला।
हमने वायरल वीडियो में दिख रही जगह और गूगल मैप में दिख रही जगह का विश्लेषण किया। जिससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो आगरा का नहीं दिल्ली का है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, दिल्ली में लगभग एक साल पहले लगी आग के वीडियो को आगरा का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। यह घटना दिल्ली के अलीपुर में फरवरी 2024 में हुई थी। उस समय एक पेंट फैक्ट्री में आग लगी थी जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी।
