मोहम्मद रिजवान का अपनी टीम को मोटिवेट करने का वायरल वीडियो 2023 का है, यह अभी हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का वीडियो नहीं है।

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 23 फरवरी को हुए मैच में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद से सोशल मीडिया पर कई फेक पोस्ट और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए दिख रहे हैं। यूज़र्स ने इस वीडियो को हाल का बता कर शेयर किया है और दावा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद रिजवान अपनी टीम की हिम्मत बढ़ा रहे हैं। वहीं यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है…
तुम हारोगे तभी तो हम जीतेंगे
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को ध्यान से देखा। यहां पर हमें मोहम्मद रिजवान की टीशर्ट पर सुल्तांस लिखा हुआ नजर आया। इससे हमें इतना स्प्ष्ट हुआ कि यह वीडियो हाल में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तो नहीं है।
फिर हमने वीडियो के फ्रेम्स लेकर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो रिज़वान एडिटज नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 8 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया है। यहां पर इसे पाकिस्तान के सुपर लीग का बताया गया है।
यहीं वीडियो हमें ASRB क्रिकेट अपडेट्स नाम के यूट्यूब चैनल पर 30 जुलाई 2023 को अपलोड किया हुआ मिला। साथ ही एक और यूट्यूब यूज़र ने भी यहीं वीडियो 2023 को पाकिस्तान सुपर लीग की जानकारी के साथ शेयर किया है।
जबकि क्रिकेट थ्रिल नाम के फेसबुक पेज पर इस वीडियो को 24 अप्रैल 2023 को शेयर करते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का ही बताया है।
तो वहीं एक पाकिस्तानी फेसबुक यूज़र ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। टीम का हौसला बढ़ाते हुए मोहम्मद रिज़वान का यह वीडियो अभी हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को मिली हार का नहीं है। वीडियो 2023 में हुए पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान का है जब मुल्तान सुल्तांस टीम फाइनल में हार गई थी और मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को हिम्मत दी थी।

Title:टीम का हौसला अफजाई करते मोहम्मद रिजवान का पुराना वीडियो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को मिली हार से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
