
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भयानक आग की चपेट में काफी नुकसान हो चुका है। इसी बीच इस ममले से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें आग के बीच कुछ लोगों को अजान देते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि मुसलमान लॉस एंजिल्स में लगी आग बुझने की दुआ करते हुए अजान दे रहे हैं।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- यूएस कैलिफोर्निया स्टेट में लगी बेकाबू आग के सामने अमेरिका की हर मुमकिन कोशिश जारी है और जदीद टेक्नोलॉजी फैल और बेबस नजर आ रही है ऐसे में वहां के मुस्लमान इस आपदा से मुक्ति पाने के लिए अपने रब “अल्लाह” को याद करते हुए || 😘🙅 अजान की सदायं बुलंद करते हुए वहां के बाशिंदे||
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।
यहां पर ये पोस्ट 3 जून 2022 को अपलोड किया गया है। जिससे ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
एक्स पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, ये वीडियो कराची में 2 जून 2022 को जेल चौरंगी इलाके के पास एक सुपरमार्केट में लगी आग का है। इस आग के बुझने की दुआ करते हुए वहां लोगों ने सामूहिक अजान दी थी। यहां इतनी बात तो साबित हो जाती है कि वायरल वीडियो लॉस एंजिल्स में लगी मौजूदा आग से संबंधित नहीं है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें एक यूट्यूब चैनल पर 2 जून 2022 को अपलोड हुआ मिला। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कराची के सुपर स्टोर में लगी आग का वीडियो है जहां बाद में लोगों ने अजान दी थी। निम्न में खबर देखें।
इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का है । जब वहां के एक सुपरमार्केट में आग लग गई थी। प्रकाशित खबर में भी वायरल वीडियो मौजूद है।
पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट डॉन की खबर के मुताबिक, कराची में जेल चौरंगी इलाके के पास एक प्रसिद्ध डिपार्टमेंटल स्टोर के बेसमेंट में एक दिन पहले लगी आग पर आखिरकार गुरुवार को काबू पा लिया गया। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और भीषण धुएं के कारण तीन लोग बेहोश हो गए।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, ये आग सुबह करीब साढ़े दस बजे चेस डिपार्टमेंटल सुपर स्टोर के गोदाम में लगी थी।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह वीडियो कराची में साल 2022 में लगी आग का है। इसका लॉस एंजिल्स में लगी आग से कोई लेना-देना नहीं है।

Title:आग के बीच अजान देते मुस्लिमों का ये वीडियो पुराना है, लॉस एंजिल्स की आग से नहीं है कोई संबंध..
Written By: Sarita SamalResult: False
