वीडियो में पुलिस कर्मी हरियाणा के एक्टर अमर कटारिया हैं। जिनके मुताबिक़ जागरूकता फैलाने के मकसद से स्क्रिप्टेड वीडियो को बनाया गया।

बीच सड़क में पुलिस के साथ बहस बाजी करती कुछ लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो वायरल करते हुए यूज़र ये दावा कर रहे हैं की कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी रही पापा की परियों को जब पुलिस ने पकड़ा।

वीडियो में पुलिस की वर्दी में दिख रहा एक शख्स दो लड़कियों को कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब मिलाकर पीने पर फटकार लगा रहा है। लड़कियां पुलिस को पैसे देकर मामला शांत कराने की कोशिश करती हैं। वहीं पुलिस कर्मी मौके पर एक लड़की की मां को फोन लगवा कर उसकी शिकायत करता है।

सोशल मीडिया यूजर्स वायरल वीडियो को असली घटना समझकर शेयर कर रहे हैं।

जिसके साथ दिए गए कैप्शन में लिखा गया है- कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पी रहीं पापा की परियां जब पुलिस ने पकड़ा तो देखिए..

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अच्छी तरह से सुना तो वीडियो के अंत में पुलिस ने अपना नाम अमर कटारिया बताया है।

हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से वायरल वीडियो को खोजने की कोशिश की। परिणाम में हमें हलचल टीवी नाम की एक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो मिला। जिसमें लिखा गया है कि चलती कार में शराब पीकर आवारागर्दी कर रही लड़कियो को पुलिस इंस्पेक्टर ने सिखाया सबक। दस्तों यह वीडियो हरियाणा के रोहतक शहर की बताई जा रही है। जहां पर सब इंस्पेक्टर अमर कटारिया ने शानदार ड्यूटी निभाते हुए सड़क चलती कार में शराब पीकर आवारागर्दी कर रही लड़कियो को अच्छा सबक सिखाया ।

यह वीडियो श्री अमर कटारिया जी की वॉल से कॉपी किया गया है ।

पोस्ट में अमर कटारिया के फेसबुक का लिंक दिया गया जब हमने लिंक पर क्लिक किया तो हमें वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मी की प्रोफाइल मिली। जिसमें उनके द्वारा कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं।

वहीं उनके फेसबुक अबाउट में म्यूजिक वीडियो लिखा गया है।

इसके अलावा हमें उनके फेसबुक पर भी वायरल वीडियो मिला। जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि यह वीडियो केवल सामाजिक जागरूकता के लिए बनाई गई है इसका वास्तविकता से कोई तालुक नहीं है | वीडियो में परफॉर्म करने वाले सभी कलाकार है और यह वीडियो स्क्रिप्टेड है |

निम्न में वायरल वीडियो का पूरा संस्करण देखें।

इसके अलवा अमर कटारिया के इंस्टाग्राम अकाउंट, ‘ऑफिशियल एक्टर अमर कटारिया’ पर भी ये वीडियो मौजूद है। जिसमें उन्होंने अपने अकाउंट में खुद को एक्टर लिखा है। अमर कटारिया ने पुलिस की वर्दी में ऐसे और भी कई वीडियो शेयर किये हैं। इन सभी वीडियो में वो लोगों को सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करने जैसे सोशल मेसेज दे रहे हैं।

साथ ही उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। जिसमें पुलिस की वर्दी के अलावा अलग-अलग किरदारों को निभाते हुए अमर ने ऐसे कई वीडियो बनाए हैं जिन्हें उनके यूट्यूब चैनल ‘कटारिया फिल्म्स’ पर देखा जा सकता है।

हमें अमर कटारिया का एक वीडियो भी मिला, जिसमें उनको एक्टिंग के लिए ऑडिशन देते देखा जा सकता है। निम्न में वीडियो देखें ।

वहीं अमर कटारिया से संपर्क करने पर उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे जागुरुकता के लिए बनाया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ऐक्टिंग करता हुं। छह, सात लोगों की एक टीम के साथ लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हम इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। वीडियो में दिख रहा पुलिस कर्मी दरअसल हरियाणा के एक्टर अमर कटारिया है।

Avatar

Title:चलती कार में शराब पीकर आवारागर्दी कर रही लड़कियों को पुलिस द्वारा सबक सिखाने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading