रोहित शर्मा का ये वीडियो पाकिस्तान का नहीं है क्यूंकि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है पाकिस्तान में नहीं।

अभी हाल ही में 23 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच खेला गया। ये मैच भारत बनाम पाकिस्तान का था जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर भारत ने अपनी दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत सेमीफइनल में पहुंच गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रोहित शर्मा एक प्लेन से उतर रहे हैं और उनका वेलकम किया जा रहा है। यूज़र इस वीडियो को चैम्पियंस ट्रॉफी से जोड़ रहे हैं और यह दावा कर रहे हैं कि यह पाकिस्तान का वीडियो है जहां पहुंचे रोहित शर्मा का स्वागत किया जा रहा है। पोस्ट शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा गया है कि…
रोहित शर्मा वेलकम टू पाकिस्तान।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत इसके कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की। परिणाम में हमें यहीं वीडियो कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स (इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स) हैंडल के यूज़र्स की तरफ से पोस्ट किया हुआ मिला। हमें पता चला कि वीडियो पिछले साल अक्टूबर 2024 का है जब रोहित शर्मा महाराष्ट्र के राशिन में पहुंचे थें। कैप्शन में “राशिन महाराष्ट्र में बॉस रोहित शर्मा का भव्य स्वागत ” लिखा हुआ है। इससे ये तो पता चल गया कि रोहित शर्मा के वीडियो पाकिस्तान का नहीं है।
इसके बाद हमने वीडियो के बारे में और अधिक पता लगाने के लिए गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड सर्च किया और रिपोर्ट्स को चेक किया। 3 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा महाराष्ट्र के राशिन में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
3 अक्टूबर 2024 को छपी इंडिया टुडे की रिपोर्ट ने ये बताया कि महाराष्ट्र के राशिन में एक कार्यक्रम में भारतीय कप्तान का जोरदार स्वागत किया गया था। रोहित शर्मा वहां पर नई क्रिकेट अकादमी की लॉन्चिंग पर गए थें।
इस खबर को यहां, यहां और यहां पर देखें।
अपनी जांच में हमने पाया कि पाकिस्तान आईसीसी मेंस चैम्पियंस ट्रॉफी आयोजन का आधिकारिक मेज़बान देश है। लेकिन भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। सुरक्षा कारणों से भारत ने इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। साल 2008 के बाद भारत ने पाकिस्तान की जमीं पर कोई भी मैच नहीं खेला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के पाकिस्तान में मैच खेलने को लेकर इनकार कर दिया था, इसलिए भारत और पाकिस्तान के मैच दुबई में ही खेले गए।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। रोहित शर्मा का ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान पहुंचने का दावा फेक है। उनका वायरल वीडियो अक्टूबर 2024 का है जब वो महाराष्ट्र के राशिन में नई क्रिकेट अकादमी की लॉन्चिंग के लिए पहुंचे थें। उसी समय के वीडियो को गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है।

Title:पाकिस्तान नहीं पहुंचे हैं रोहित शर्मा, महाराष्ट्र का वीडियो हो रहा है वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
