वायरल वीडियो बिहार बंद के तीन दिन पहले का है, जब वो बिहार विधानसभा में अपने मुख्यमंत्री न बनने और नीतीश कुमार के समर्थन में यह बयान दिया था।

यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के खिलाफ 23 मार्च को बिहार बंद कराया गया। इसको लेकर कई जगहों पर मनीष कश्यप के समर्थक सड़कों पर उतरे। वहीं इसी बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि ना हम को मुख्यमंत्री बनना है है और ना ही इनको प्रधानमंत्री बनना है, हम जहां हैं, खुश हैं, हमारे माता पिता दोनों मुख्यमंत्री थे। हम विपक्ष के नेता रहे और क्या चाहिए हमको।
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रह मनीष कश्यप के समर्थकों द्वारा किए गए बिहार बंद के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव डर गए हैं, और बिहार बंद के दौरान उन्होंने इस तरह का बयान दिया है।
वायरल वीडिय़ो के साथ यूजर ने लिखा है- आज मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद डर gye तेजस्वी यादव सदन में कहा नहीं बनना है मुख्यमंत्री । मनीष कश्यप के समर्थक ने हिला दिया बिहार सरकार देखिए वीडियो।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के मूल वीडियो को अलग अलग कीवर्ड के साथ ढूंढने की कोशिश कि। परिणाम में हमें नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक खबर मिली। 20 मार्च 2023 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक बिहार विधानसभा का बजट सत्र चलने के दौरान तेजस्वी यादव ने ईडी-सीबीआई की रेड को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार की तरफ देखते हुए कहा कि न इनको प्रधानमंत्री बनना है और न हमको मुख्यमंत्री। हम जहां हैं, वहां खुश हैं।
तेजस्वी यादव ने विपक्षी सदस्यों की ओर देखते हुए कहा कि ‘लोग महागठबंधन टूटन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
रिपब्लिक भारत और नव भारत टाइम्स में वायरल वीडियो का मूल वीडियो प्रकाशित है। जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि “हम मुख्यमंत्री जी को बधाई देते हैं कि आपने सही समय पर सही निर्णय लिया, हम लोगों की कोशिश है कि सब लोग मिलजुल कर लड़ें। न हमको मुख्यमंत्री बनना है, न इनको प्रधानमंत्री बनना है, हम जहां हैं ठीक हैं। इनके नेतृत्व में काम करने में खुशी है। हमें काम करने से मतलब है, जनता की दिक्कतों को दूर करने से मतलब है।”
उन्होंने कहा- “हमसे ज्यादा भाग्याशाली कौन होगा, मेरे माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे, मैं उपमुख्यमंत्री हूं, नेता विपक्ष रहा और क्या चाहिए मुझको। मुख्यमंत्री ने जो निर्णय लिया वो सही लिया और इनके लिए हम लड़ रहे हैं। कोई कुछ भी कहे जब हम इनके साथ खड़े हैं तो मजबूती के साथ खड़े हैं।”
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया, जिसमें साफ होता है कि वीडियो में कहीं पर भी तेजस्वी यादव ने बिहार बंद या फिर मिनष कश्यप को लेकर नहीं कहा है। वीडियो बिहार बंद के दो दिन पहले का है।
आरजेडी का तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दबाव
बता दें कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही आरजेडी नीतीश पर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बना रही है। वहीं, जेडीयू नेता नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं। आरजेडी का कहना है कि नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी छोड़कर राष्ट्रीय राजनीति में जाएं और तेजस्वी को बिहार की कमान सौंप दें। हालांकि, तेजस्वी के विधानसभा में दिए गए बयान के बाद महागठबंधन में मचे तूफान के फिलहाल शांत होने की उम्मीद है।
क्या तेजस्वी यादव ने मनीष कश्यप पर कोई बयान दिया है..
वायरल दावे को लोकर हमने गूगल पर अलग अलग कीवर्ड के साथ सर्च किया, जिसमें हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे यह स्पष्ट हो सके कि तेजस्वी यादव ने मनीष कश्यप को लेकर ऐसा कोई बयान दिया हो।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि तेजस्वी यादव का बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के समर्थन में दिए बयान का वीडियो यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी और बिहार बंद से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है।

Title:तेजस्वी यादव का ये वीडियो मनीष कश्यप या फिर बिहार बंद से संबंध नहीं है, नीतीश कुमार के समर्थन में दिया था बयान…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Missing Context
