
डगमगाते हुए एक पुल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो बिहार का है। जहां हर हफ्ते कोई न कोई पुल गिर रहा है। वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हिलते हुए पुल का ये वीडियो बिहार का है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए । मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें ET NOW नाम के फेसबुक पेज पर मिला। यहां वीडियो को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के नवद्वीप शहर में स्थित गौरंग सेतु का है।
साथ ही, पोस्ट में लिखा है कि पुल की खस्ता हालत के बारे में बताए जाने के बावजूद प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें बांग्ला भाषा में भी एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो की तस्वीर मौजूद है। खबर के अनुसार ये घटना पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के नवद्वीप शहर की है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पुल की मरम्मत के लिए गाड़ियों की आवाजाही रोक दी थी जिससे जनता को काफी परेशानी हुई थी।
रिपब्लिक बांग्ला न्यूज चैनल पर अपलोड वीडियो में भी वायरल वीडियो को देख सकते है। पता चलता है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का ही है। निम्न में खबर देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो बिहार का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में स्थित गौरंग सेतु का है। साथ ही ये घटना भी पिछले महीने की है।

Title:हिलते हुए पुल का ये वीडियो बिहार का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल का है….
Written By: Sarita SamalResult: False
