चोरी की घटना  का  यह वीडियो असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है….

False Social

सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला एक वीडियो काफी शेयर हो रहा है। वीडियो किसी घर के सीसीटीवी फुटेज के जैसा लगता है। यूज़र्स इस वीडियो को वास्तविक घटना समझकर शेयर कर रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि वीडियो में एक शख्स पर हमला करते हुए कुछ चोर पीड़ित शख्स के घर में घुस गए।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सावधान रहें. चोरी करने का नया तरीका, आपके घर पर भी ऐसा हो सकता है।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की  तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक मलयालम यूट्यूब चैनल Karate and Fitness Tutorial पर मिला। यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 2 अक्तूबर 2021 को डाला गया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है। 

चैनल पर प्रसारित वीडियो में मलयालम में हेडिंग है- अगर आपको रात के समय घर के बाहर से आती है ये आवाज… सेल्फ डिफेंस। वीडियो 4.55 मिनट का है जिसमें 1.35 मिनट तक कथित चोरी की घटना का वीडियो खत्म होने के बाद एक व्यक्ति बताने लगता है कि ऐसा वाकया हो तो आपको सेल्फ डिफेंस में क्या करना चाहिए। 

इसी वीडियो में नीचे लिखा हुआ है- जागरूकता के लिए तैयार किया गया वीडियो। निम्न में पूरी वीडियो देखें। 

इस यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो जैसे और भी कई स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं।

हाल ही में 20 नवंबर 2024 को Karate and Fitness Tutorial पर एक बार फिर से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सफाई दी गई थी कि ये किसी असल घटना का नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड (आर्काइव) वीडियो था। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वीडियो असल चोरी की घटना का नहीं है बल्कि इस तरह का सीन बनाकर शूट किया गया है। वीडियो स्क्रिप्टेड है।

Avatar

Title:चोरी की घटना का यह वीडियो असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है….

Written By: Sarita Samal  

Result: False