
एक पत्रकार द्वारा स्कूल शिक्षक से सवाल पूछने का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। वायरल पोस्ट में रिपोर्टर स्कूल की स्थिति पर सवाल उठाते दिख रहा है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी में शिक्षा व्यवस्था बेहाल। सीर्फ हाजिरी लगाकर क्लास नहीं लिया जा रहा।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- यूपी में ऑन लाइन अटेंडेंस लगवा कर ही दम लेगा!सरकारी नौकरी की बात ही निराली है,सिर्फ हाजिरी ही काफी है..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें ROSERA JUNCTION नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। यहां पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद है।
3 अगस्त को प्रकाशित इस वीडियो के इसके अनुसार, वीडियो समस्तीपुर के खानपुर के राजकीय मध्य विद्यालय का है।
वीडियो के टाइटल में लिखा है ‘सरकारी स्कूल के कंप्यूटर टीचर की चोरी पकड़ायी’ ।
वायरल वीडियो में दिख रहे स्कूल का और एक वीडियो चैनल पर मौजूद है। जिसमें रिपोर्टर स्कूल की अन्य एक टीचर का इंटरव्यू लेते नजर आ रहा है। इस वीडियो में स्कूल का नाम देखा जा सकता है, जिसमें लिखा है- मध्य विद्यालय खानपुर, जिल्ला- समस्तीपुर।
निम्न में पूरी वीडियो को देखें।
स्पष्टीकरण के लिए हमने ROSERA JUNCTION यूट्यूब चैनल पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। हमारी बात राजा सिंह से हुई। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर का है, यूपी का नहीं। यूपी से कोई वास्ता नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, स्कूल की बदहाली को दिखाता वायरल वीडियो बिहार के समस्तीपुर के खानपुर में स्थित स्कूल का है। इसका यूपी से कोई संबंध नहीं है।

Title:स्कूल की बदहाली का ये वायरल वीडियो बिहार का है, यूपी का नहीं ….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
