ट्राई (TRAI) द्वारा मोबाइल सेवाओं के लिए ११ अंकों की नंबरिंग योजना की सिफारिश नहीं की गई हैं |

False Political

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने भारत में १०-अंकीय मोबाइल नंबरों को ११ अंकों वाले नंबरों से बदलने की सिफारिश की है | इस मैसेज में लिखा गया है कि “#TRAI के अनुसार, 10-अंकीय मोबाइल नंबरों को 11-अंकीय के साथ बदलने से #India में अधिक संख्या की उपलब्धता हो जाएगी। “मोबाइल नंबर के लिए mobile 9’ के पहले अंक के साथ 10 से 11 अंकों पर स्विच करने से 10 बिलियन की कुल क्षमता होगी | इसके अलावा, नियामक निकाय ने एक निश्चित लाइन कनेक्शन से कॉल करते समय मोबाइल नंबरों के सामने उपसर्ग के रूप में ‘0 ‘का उपयोग करने की भी सिफारिश की |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस पोस्ट में किये गये दावों से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर ढूँढने से की, जिसके परिणाम से हमें ट्राई(TRAI) द्वारा किये गये सिफारिश का दस्तावेज मिला | इस दस्तावेज को २९ मई २०२० को जारी किया गया था | इस दस्तावेज के शीर्षक में लिखा है कि “फिक्स्ड लाइन और मोबाइल सेवाओं के लिए पर्याप्त संख्या संसाधन सुनिश्चित करने पर सिफारिशें |” लेकिन वायरल पोस्ट में उल्लेखित शब्द इस दस्तावेज में एक दुसरे शीर्षक के साथ लिखा गया है “नंबरिंग संसाधनों की अनुमानित आवश्यकता: संभावित समाधान |”

इससे हम स्पष्ट होते है कि ट्राई द्वारा इसकी सिफारिश नहीं की गई थी | सिफारिशों के सूचि में ११ अंकों का मोबाइल नंबर का उल्लेख नही है | यह कोई सिफारिश नही बल्कि संभावित समाधान है |

इसके अलावा, , TRAI ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि उन्होंने मोबाइल सेवाओं के लिए ११-अंकीय संख्या योजना की सिफारिश नहीं की है | उन्होंने लिखा है कि ११-अंकीय मोबाइल नंबरिंग योजना में स्थानांतरण को स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है | इसम आगे कहा कि यह एक निश्चित लाइन नंबर से मोबाइल नंबर पर कॉल करते समय ० डायल करने की सिफारिश की गई है | एक विशेष प्रकार की कॉल के लिए एक डायलिंग उपसर्ग का परिचय टेलीफोन नंबर में अंकों की संख्या बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण नहीं है | पूरी प्रेस विज्ञप्ति यहां पढ़ी जा सकती है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | ट्राई ने मोबाइल सेवाओं के लिए ११ अंकों की नंबरिंग योजना की सिफारिश नहीं की है | यह सिर्फ एक विकल्प था जिसे प्राधिकरण ने खारिज कर दिया था |

Avatar

Title:ट्राई (TRAI) द्वारा मोबाइल सेवाओं के लिए ११ अंकों की नंबरिंग योजना की सिफारिश नहीं की गई हैं |

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False