इन दिनों कई राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और पार्टियों के समर्थक अपने-अपने तरीके से अपने नेता और पार्टी का समर्थन करते दिख रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मालगाड़ी कुछ JCB मशीनों को लादे हुए जा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे राजस्थान चुनाव से जोड़ दिया।

वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में बुलडोजर भेजे हैं।

वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बाबा बालक नाथ के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश से राजस्थान के लिए ट्रेन रवाना

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो गोपी रेल वर्ल्ड नामक एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 26 नवंबर, 2021 में अपलोड किया गया था।

चैनल में अपलोड़ वीडियो में 3.11 से वायरल वीडियो वाले हिस्से को हूबहू देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो WAG-9H 31395 भिलाई ट्रेन का है। यह ट्रेन जेसीबी के साथ ओंगोल की ओर जा रही थी।

इससे ये साफ होता है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है और इसका हाल ही में चल रहे चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

राजस्थान चुनाव-

राजस्थान के रण में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद ये तो तय हो गया है कि राजस्थान में अगले पांच साल के लिए सत्ता की कमान भाजपा के हाथ रहने वाली है। भाजपा खेमे में अभी जश्न का माहौल है। वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा ने अपने आवास पर कई विधायकों को डिनर पर बुलाया है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बुलडोजर लेकर जाती ट्रेन के वायरल वीडियो दो साल पुराना है। वीडियो को राजस्थान चुनावी नतीजों से जोड़कर शेयर किया जा रहा दावा गलत है।

Avatar

Title:दो साल पुराना वीडियो हालिया राजस्थान चुनाव नतीजों से जोड़कर वायरल.….

Written By: Sarita Samal

Result: False