
देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हे। जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बीजेपी नेता अमित शाह को मणिपुर की चिंता नहीं है, सिर्फ चुनाव की चिंता है।
वीडियो में वो कह रहे है कि उन्हें मणिपुर की चिंता नहीं है, हमें सिर्फ चुनाव की चिंता है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हमें मणिपुर की चिंता नहीं है हमें सिर्फ चुनाव की चिंता है : गृहमंत्री अमित शाह
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग अलग कीवर्ड के साथ सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें भाजपा के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 3 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था।
हमें मिली वीडियो में 11 मिनट 35 सेकंड से वायरल वीडियो को सुना जा सकता है।
अमित शाह संसद में विपक्ष पर हमला करते हुए कहते हैं- अगर आपको गठबंधन बड़ा करना है तो करें, शायद गठबंधन बड़ा होगा तो मोदी जी के खिलाफ चुनाव जित जाएं। भाई और दो तीन लोगों को बुलाओ , जितना हो सकता है… उतना इकट्ठा करें, अगला प्रधानमंत्री मोदी जी ही बनेंगे। कम से कम इस चीज के लिए जनता के सामने एक्सपोज ना हो। हर बिल आता है ..नहीं, मैं मणिपुर पर चर्चा करने आया हूँ … नहीं, विरोध करना शुरू कर देंगे, मेरे सामने बोर्ड लेकर खड़े हो जाएंगे,
लेकिन जैसे ही गठबंधन टूटने वाला बिल आया, मणिपुर भी याद नहीं आया। डेमोक्रेसी भी याद नहीं आई, दंगे भी याद नहीं आए। सारे इकट्ठा होकर सामने बैठे हैं। और 130 करोड़ की जनता को बताते हैं हमें मणिपुर की चिंता नहीं है, चुनाव की चिंता है। हमें डेमोक्रेसी की चिंता नहीं है, हमारी पार्टी का कोई सिद्धांत नहीं है। केवल और केवल राजनीति में चुनाव जीतने के लिए राजनीति में हैं। बताइए भइया आप बाहर जाकर मीडिया को कहेंगे कि अगर ऐसा नहीं है तो आप सारे बिल में अनुपस्थित क्यों रहें? सारे बिल महत्वपूर्ण नहीं है क्या? सभी बिल महत्वपूर्ण हैं।”
बाद में हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे साफ देखा जा सकता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के क्लिप वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया गया है। मूल वीडियो में वो विपक्ष पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं।

Title:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ वायरल….
Written By: Saritadevi SamalResult: False
