
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में विशाल भीड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में इतनी भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे।
वायरल तस्वीर के साथ यूजर्स ने लिखा है – राजस्थान के “झालावाड़ जिले के चंवली” में हिंदुस्तान के भविष्य श्री राहुल गांधी जी के स्वागत में उमड़ा विशाल जनसमूह ।


अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल तस्वीर की रिवर्स इमेज पर हमें यह तस्वीर एक फेसबुक अकाउंट पर मिली। जो की 03 दिसंबर 2022 को पोस्ट की गई है। प्रकाशित पोस्ट के अनुसार, तस्वीरें गुरु महाराज के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ की हैं। मथुरा में स्थित जयगुरुदेव आश्रम में 3 दिसंबर को भंडारे का आयोजन किया गया था।

मिली जानकारी की मदद से हमने कार्यक्रम के बारे में आधिक सर्च करने पर जयगुरुदेव मथुरा ऑफिशियल नामक एक यूट्यूब चैनल मिला। जिसमें वायरल तस्वीर जैसी भीड़ देखी जा सकती है। जो की वायरल तस्वीर से मेल खाती नजर आ रही है।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण लाइव न्यूज़ नामक एक यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि ये वीडियो मथुरा के एक आश्रम दादा गुरु महाराज के जयगुरुदेव आश्रम का है। उन्होंने अपने आश्रम में एक भंडारे का आयोजन किया था। जिसमें जनसैलाब देखने को मिला था।
इसके बाद हमें जयगुरुदेव आश्रम मथुरा ऑफिसिअल फेसबुक पेज मिला। यहां पर भी वायरल तस्वीर लोकेशन की कुछ तस्वीरें 3 दिसंबर को पोस्ट की गई थी।

वायरल तस्वीर और हमें मिले वीडियो क्लिप के तस्वीरों का हमेन विश्लेषण किया। दोनों तस्वीरों में पेड़ और आस पास के बिल्डिंग एक तरह के नजर आ रहे हैं। इसके अलवा वायरल तस्वीर में लगा सफेद टेंड भी आश्रम के तस्वीर में देखा जा सकता है। आश्रम के तस्वीर में आश्रम के आस पास के जगह को अछी तरह से देखने पर साफ होता है कि वायरल तस्वीर आश्रम के दाहिनी तरफ छत से ली गई है। इसके अलावा वायरल तस्वीर में दिख रही बाउंड्री के आश्रम के तस्वीर में साफ देखा जा सकता है।
इससे साफ है कि वायरल हो रही तस्वीर आश्रम की है।

इस बात की पुष्टि के लिए हमने मथुरा स्थित जय गुरुदेव के आश्रम में संपर्क करने पर वहां मौजूद प्रबंधक अरुण ने बताया कि आश्रम में एक से पांच दिसंबर के बीच 74वें वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया था। यह उसी कार्यक्रम की तस्वीर है। तस्वीरों में दिख रही भीड़ आश्रम के बाउंड्री के अंदर की है। यह तस्वीर आश्रम की छत से ली गई है।
जयगुरुदेव आश्रम मथुरा
बता दें कि जयगुरुदेव आश्रम को योग साधना मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। जयगुरुदेव मंदिर दिल्ली और आगरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित बाबा जय गुरुदेव को समर्पित है। मंदिर का प्रबंधन जय गुरु देव आश्रम द्वारा किया जाता है।
राहुल गांधी राजस्थान कार्यक्रम..
हमने राहुल गांधी के राजस्थान कार्यक्रम के बारे में सर्च करने पर कई मीडिया रिपोर्ट मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी 04 दिसंबर 2022 की शाम को चंवाली पहुंचे थे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जब की वायरल तस्वीर 3 दिसंबर से इंटरनेट पर मौजूद है। वायरल तस्वीर जहां दीन में ली गई है, वहीं राहुल गांधी का कार्यक्रम में रात में आयोजन किया गया था। इससे साफ होता है कि वायरल तस्वीर का भारत जोड़ो या फिर राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल तस्वीर कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की नहीं है। वायरल तस्वीर मथुरा में जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम की है।

Title:भारी भीड़ की यह तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा की नहीं; जानिए क्या है सच
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
