यह वीडियो गाजा का नहीं है। यह अजरबैजान का दो महिने पुराना वीडियो है। यह भीड़ सैनिकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जमा हुई भीड़ का वीडियो है।

हमास ने इजराइल पर किए हमले को जोड़कर कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। ऐसे में एक और वीडियो काफी तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। उसमें आप कई लोगों की भीड़ को इकट्ठा हुए देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि इजराइल के डर से गाजा के लोग देश छोड़कर जा रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“कहते थे हम ओला के बंदे, किसी से नहीं डरते। इसराइल के डर से गाजा छोड़ चले हम- बहादुर कौम। कहां जाएंगे? जिधर जाएंगे गाजा ही बनाएंगे।“
आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो में हमें rasim.2157 नामक एक टिकटॉक यूज़र का अकाउंट दिखा। इसके ध्यान में रखते हुए हमने वी.पी.एन का इस्तेमाल कर टीकटॉक पर कीवर्ड सर्च किया। हमें rasim.2157 नामक एक टिकटॉक अकाउंट दिखा। उसमें यह वीडियो 13 अगस्त को प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।

चूंकि हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था और यह वीडियो अगस्त का है, हम अनुमान लगा सकते है कि यह वीडियो हमास- इजराइल हमले से सम्बंधित नहीं है।
इसके बारे में और जाँच करने के लिये हमने इनवीड- वी वैरिफाई टूल की मदद ली। वहाँ हमने पाया कि यह वीडियो 14 अगस्त को contact@faktalarla नामक टेलिग्राम पेज पर पोस्ट किया हुआ है और उसके साथ जानकारी दी गई है कि यह भीड़ सैन्य इकाई में युवा सैनिकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद इकट्ठा हुए अभिभावकों की है। आप नीचे देख सकते है।

इसको ध्यान में रखते हुए हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें Baku TV नामक एक वैरिफाइड चैनल पर यह वीडियो 14 अगस्त को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ भी यही जानकारी दी गई थी कि वीडियो में दिख रही भीड़ सैनिकों के शपथ ग्रहण समारोह में आए उनके अभिभावकों की है।
इससे हम समझ गए कि ये गाजा के नागरिक नहीं है।
फिर हमने ये पता लगाया कि यह वीडियो कहां का है। हमने इस वीडियो को गौर से देखा। हमें वहाँ एक देश का झंडा देखने को मिला।

इस झंडे की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमने पाया कि ऐसा झंडा अजरबेइजान देश का है। आप उसकी तस्वीर को नीचे देख सकते है।

आप बता दें कि उपर दिए टेलिग्राम पोस्ट, टिक टॉक पोस्ट और यूट्यूब पोस्ट पर जो जानकारी दी गई थी वह अजरबेइजानी भाषा में ही दी गई थी। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो अजरबेइजान देश का है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो गाजा के नागरिकों का नहीं है। इसमें दिख रहे लोग अजरबेइजान देश के लोग है। नये सैनिक बने छात्रों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनके अभिभावतकों की भीड़ इकट्ठा हुई थी, ये उनका वीडियो है।

Title:वीडियो में दिख रही भीड़ इजराइल के डर से गाजा छोड़कर नहीं जा रही। जानिये इस वीडियो का सच..
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
