यह वीडियो रामनवमी के मौके पर श्रीनगर में निकाली गई एक झांकी का है। ये वीडियो पाकिस्तान से नहीं है।

गुरुवार को देशभर में रामनवमी के जुलूस में हिंसा और झड़प की कई घटनाएं सामने आई है, देश के अलग अलग राज्यों में काफी तनाव वाला माहौल था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शानदार शोभायात्रा के वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान में राम नवमी के अवसर पर निकाली गयी भगवान राम के झांकी का है।
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “*पाकिस्तान मे राम नवमी सेफ है और भारत मे सेफ नही ईस्का मतलब क्या, ???बस हिंदू बहुल देश भारत मे ही हिंदू ख़तरे मे हैं*”
ये वीडियो फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो ध्यान से देखने से शुरू की, परिणाम से हमें वीडियो के अंत में VoA (वौइस् ऑफ़ अमेरिका) का लोगों और “कश्मीरी पंडित इन श्रीनगर लिखा हुआ नज़र आया। इस बात को ध्यान रखते हुए हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें ये VOA उर्दू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 30 मार्च 2023 को शेयर किया हुआ मिला।
वीडियो के उर्दू कैप्शन में लिखा गया है कि ये वीडियो श्रीनगर में कश्मीरी पंडित द्वारा निकाली गयी शोभा यात्रा की है जो हर साल उनके धार्मिक त्यौहार के समय निकाली जाती है।
आगे हमें इस शोभा यात्रा से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट मिले जिनके अनुसार कहा गया है कि, जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभा यात्रा के आयोजक पवन चेतनयदास ने कहा कि वे पिछले 16 सालों से हर साल शहर में शोभायात्रा आयोजित कर रहे हैं। शोभायात्रा में भगवान राम के भजन गुनगुनाते हुए और नाचते हुए आगे बढ़ी। इस दौरान लोगों के बीच प्रसाद भी वितरित किय गया।
द हिन्दू के अनुसार, पंडितों ने हब्बा कदल के जैंदर मोहल्ला कथलेश्वर मंदिर से शोभायात्रा निकाली। नारे लगाते हुए, नाचते हुए भक्त लाल चौक की ओर मार्च करते देखे गए। शोभायात्रा हरी सिंह हाई स्ट्रीट स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
ANI ने भी श्रीनगर में निकाली गयी राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा की वीडियो को शेयर किया जिसे आप नीचे देख सकते है।
निष्कर्ष-तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। रामनवमी मनाने के जुलूस में भाग लेने वाले लोगों का यह वीडियो श्रीनगर का है न कि पाकिस्तान का, जैसा कि दावा किया गया है। वायरल वीडियो का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है।

Title:श्रीनगर में राम नवमी के शोभा यात्रा का वीडियो पाकिस्तान के नाम से वायरल।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
