वायरल वीडियो 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में NRC और CAA समय हुए लाठी चार्ज के समय का है | इस वीडियो का कश्मीर से कोई संबंध नही है |

सोशल मीडिया पर पुलिस को कुछ लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए दिखाया वीडियो काफ़ी तेजी से फैलाया जा रहा है | वायरल वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि वीडियो कश्मीर का है। इस वीडियो को उर्दू भाषा में साझा किया जा रहा है |

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “दिल शोक करता है, और आंख फटी की फटी रह जाती है। और जो कुछ हमारे देश में हो रहा है उसके लिए मैं दुखी हूं। (हाथ उठाएं और दिल से उनके लिए प्रार्थना करें) भारत ने इस्लाम को छोड़कर सभी धर्मों के लोगों को चेतावनी दी है कि वे आतंकवाद के खिलाफ या अधिक सटीक रूप से इस्लाम के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान की तैयारी के लिए तुरंत कश्मीर छोड़ दें। और एक बड़े नरसंहार की तैयारी में इंटरनेट और संचार काट दिया गया है, हेल्प कश्मीर |”

(शब्दशः)

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुआत हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट से संबंधित कीवर्ड सर्च करने से शुरू किया जिसके परिणाम से हमने यह वीडियो 31 दिसंबर 2019 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ पाया है | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि वीडियो में पुलिस को CAA कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा पीटा गया |

आगे कीवर्ड सर्च करते हुए हमने पाया की इस वीडयो के कुछ दृश्य न्यूज़ यू-पी उत्तरखंड नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा 20 दिसंबर 2019 को अपलोड किया गया है | इस वीडियो के शीर्षक के अनुसार यह वीडियो गोरखपुर से है | इस वीडियो के विवरण के अनुसार गोरखपुर में CAA और NRC के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद हिंसक विरोध हुआ था ।

मुस्लिमों ने मस्जिदों में नारेबाजी करने के बाद गोरखपुर कोतवाली के पास पुलिस ने किया लाठीचार्ज किया था। एक दुसरे यूट्यूब वीडियो में भी हमें वायरल वीडियो के दृश्य नज़र आए | दिसंबर 2019 में अपलोड किए गए वीडियो में हम वायरल दृश्य को 2:01 से 2:26 मिनट तक देख सकते है |

हमें TV9 कन्नड़ की 20 दिसंबर 2019 की एक रिपोर्ट भी मिली जिसमें विरोध के इसी तरह के दृश्य देखे जा सकते हैं। वीडियो में दिए गए जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में एक साथ सीएए के विरोध के एक दिन बाद हिंसक प्रदर्शनकारियों ने गोरखपुर में पुलिस पर पथराव किया |

आगे फैक्ट क्रेसेंडो ने गोरखपुर के ए.एस.पी राहुल भाती से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है | यह वीडियो २ साल पुराना है |

इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो का कश्मीर से कोई संबंध नही है |

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट के माध्यम से किये गये दावे को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा लोगों पर लाठीचार्ज करने का वीडियो कश्मीर से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है जब NRC के विरोध प्रदर्शन के समय पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज किया |

Avatar

Title:क्या पुलिस द्वारा भीड़ पर लाठीचार्ज करने का वीडियो कश्मीर से है? जानिए सच

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False