वीडियो में पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार रहे शख्स समाजवादी पार्टी के विधायक नहीं; जानिये सच…

Elections False Political

यह लोग समाजवादी पार्टी या किसी भी अन्य पार्टी के नेता नहीं। इस बात की पुष्टि हमने लखनऊ के हसनगंज पुलिस के हवाले से की है।

एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमें आप कुछ लोगों को सड़क पर एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि जो लोग इस पुलिसकर्मी को पीट रहे हैं उनमें से एक समाजवादी पार्टी से मुख्तारगंज के विधायक सलीम हैदर और दूसरा शख्स रामगोपाल यादव है।

वायरल हो रहो पोस्ट के साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, “ये हैं मुख्तारगंज से सपा विधायक सलीम हैदर साथ मे रामगोपाल यादव। कैसे बीच सड़क पर पुलिस कर्मी को थप्पड़ मार रहे हैं।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च से की। परिणाम में हमें आज तक द्वारा इस वर्ष 5 दिसंबर को प्रसारित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि लखनऊ के थाना हसनगंज के निराला नगर क्षेत्र में स्थित द हॉटेल रेसिडेंस में एक बारात जा रही थी। इस दौरान एक दरोगा की गाड़ी को दूसरी गाड़ी की टक्कर लगी और मामला मारपीट पर आ गया। बारात में शामिल एक शख्स ने दरोगा को थप्पड़ लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ए.डी.सी.पी नॉर्थ, लखनऊ प्रची सिंह ने बताया कि जिस दरोगा को थप्पड़ मारा गया है वे उत्तर प्रदेश में स्थित पीलीभीत के एस.आई विनोद कुमार है जो सरकारी काम से लखनऊ आये थे। और उनके द्वारा शिकायत करने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक आरोपी 21 वर्ष के है और प्राइवेट बिजनेस करते है और एक जिसकी शादी थी वह दिल्ली में वकिल है।

आर्काइव लिंक

इस वर्ष 4 दिसंबर को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक समाचार लेख मिला। उसमें दी गयी जानकारी में लिखा है कि यह वारदात 1 दिसंबर को देर रात दूल्हे के गाड़ी की दरोगा के गाड़ी से टक्कर हुई। इसके बाद दूल्हा और उसके कुछ रिश्तेदारों ने दरोगा की पिटाई की और उनकी वर्दी फाड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले दो अन्य आरोपियों की खोज चल रही है।

आर्काइव लिंक

अभी तक जितने भी सबूत हमें मिले है उसमें कही भी ऐसा नहीं लिखा हुआ है कि दरोगा को पीट रहे लोग समाजवादी पार्टी के विधायक सलीम हैदर और स.पा नेता रामगोपाल यादव है।

फिर फैक्ट ने थाना हसनगंज के एस.एच.ओ से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि, “जिस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसके खिलाफ थाना हसनगंज में एफ.आई.आर दर्ज करायी गयी थी और हमने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके नाम आशीष कुमार शुक्ला, प्रवेंद्र माथुर, प्रियांक माथुर और प्रांजुल माथुर और इनमें से कोई भी समाजवाजी पार्टी या अन्य किसी भी पार्टी से जुड़े हुये नहीं है। वायरल हो रही खबर गलत है।”

सलीम हैदर नाम के कोई सपा विधायक नहीं

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों की सूची देखी। उसमें हमने पहले मुख्तारगंज नामक चुनाव क्षेत्र की जाँच की तो हमें इस नाम का कोई चुनाव क्षेत्र उस सूची में नहीं दिखा। 

उसके बाद हमने सलीम हैदर नाम की खोज की तो हमें इस नाम से कोई विधायक उत्तर प्रदेश के विधानसभा में नहीं दिखा। हमने समाजवादी पार्टी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी सलीम हैदर नामक कोई विधायक नहीं पाया।

रामगोपाल यादव कौन है?

रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद है। आप नीचे उनकी तस्वीर देख सकते है।

उनकी यह तस्वीर हमने आउटलूक के वेबसाइट से ली है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वीडियो में जो लोग उस पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार रहे है वे समाजवादी पार्टी या किसी अन्य राजनीतिक दल से नहीं है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में सलीम हैदर नाम का कोई भी विधायक नहीं है और इस वीडियो में दिख रहे लोगों में से कोई भी स.पा नेता रामगोपाल यादव नहीं है।

Avatar

Title:वीडियो में पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार रहे शख्स समाजवादी पार्टी के विधायक नहीं; जानिये सच…

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False