कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडों से एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कुछ लड़कों को एक घर में घुसकर लोगों पर लाठी-डंडे बरसाते हुए देखा जा सकता है। महिलाओं की चीख पुकार के बीच ये बदमाश घर में मौजूद एक बुजुर्ग आदमी को भी बुरी तरह पीटते नजर आते हैं।

वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा हैं कि अलवर में मुसलमानों ने हिन्दुओं के घरों में जाकर उन्हें लाठी डंडों से पीटा।

वायरल पोस्ट के लसाथ यूजर ने लिखा है- अलवर में मुसलमानों ने हिंदुओं को घरों में घुस कर लाठी डंडों से मारा : ये वीडियो सब ग्रुपों में जल्दी से जल्दी डालना।आज का आज बुलटोजर घुमाना चाहिए।राजस्थान सरकार को।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग अलग कीवर्ड के साथ सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें पत्रिका न्यूज़ पेज पर मिली। 18 जनवरी को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के अलवर में थानागाजी कस्बे के समीप खाकस्या की ढाणी में एक ही परिवार के लोगों में पुश्तैनी जमीन, मकान व रंजिश को लेकर जबरदस्त झगड़ा हुआ था।

मिली जानकारी की मदद से हमने आगे की जांच की । हमें अन्य मीडिया रिपोर्ट भी मिली। जिसके मुताबिक राजस्थान के थाना गाजी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडे बरसाए गए। घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया। साथ ही, बताया गया है कि इस मामले में करीब सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार 70 वर्षीय रामस्वरूप नामक व्यक्ति और 65 वर्षीय महिला पर उनके परिवार के सदस्यों ने उनके पुराने घर को लेकर हमला किया। घटना में आठ लोग घायल हो गए।

चार लोग बुजुर्ग व्यक्ति को लाठियों से पीटते रहे, जबकि बुजुर्ग उनसे रुकने की अपील करता रहा।

रामस्वरूप के परिजनों ने बताया कि पीड़ित के छोटे भाई की पत्नी बादामी देवी और उसका बेटा और पोता पुराने मकान पर कब्जा चाहते थे। उसने पहले भी पीड़ित को धमकी दी थी, जिसके संबंध में थानागाजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी।

अधिक सर्च करने पर अलवर पुलिस की एक ट्वीट मिली। जिसमें पुलिस ने वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण दिया है। अलवर पुलिस ने स्पष्ट किया कि वीडियो पुराना है और दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। साथ ही कहा गया है कि दोनों पक्षों ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है और अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आर्काइव

स्पष्टीकरण के लिए हमने अलवर के एसपी ऑफिस में संपर्क किया। जिसमें पुलिस अधिकारी ने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है। एक घर को लेकर एक ही परिवार के दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, सभी हिंदू हैं । घटना में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इसमें शामिल सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और हिंदू हैं।

Avatar

Title:अलवर में मकान को लेकर पारिवारिक झगड़े का वीडियो गलत सांप्रदायिक एंगल से वायरल...

Written By: Saritadevi Samal

Result: False