यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें जय श्री राम का गाना नहीं बज रहा है, इसमें गदर फिल्म का गाना बज रहा है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप पुलिसवालों को एक डीजे को पहले फटकारते हुये देख सकते है। और फिर अचानक भारत का बच्चा- बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा, इस गाने पर नाचते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि रात 10 बजे के बाद डीजे बंद कराने पहुंचा पुलिस और जय श्री राम का गाना सुनकर खुद ही नाचने लगा।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,“रात 10 बजे के बाद डीजे बंद कराने पहुंचे थे, फिर जो हुआ खुद देखिए।“
आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड- वी वैरिफाई टूल के माध्यम से गगूल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो ज़ी सलाम की वेबसाइट पर 30 नवंबर को प्रकाशित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस वीडियो में एक पुलिसवाला पार्टी में डीजे वाले से बहस कर रहा था। पुलिस वाले ने गाना बदलने के लिये डीजे पर दवाब डाला और फिर डीजे ने गाना बदल दिया और गदर फिल्म का गाना मैं निकला गड्डी लेके बजा दिया, जिसपर डीजे और पुलिसवाला दोनों नाचने लगे।

वेबसाइट पर प्रसारित वीडियो में हमने देखा कि इसमें जय श्री राम गाना नहीं बज रहा है, इसमें गदर का “मैं निकला गड्डी लेके” गाना बज रहा है।
इस बारे में और जानकारी पाने के लिये हमने गूगल पर और कीवर्ड सर्च किया। फिर हमें यह वीडियो पी.बी फोटोवर्क्स नामक एक इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 26 नवंबर को शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में कई हैशटैग दिये गये थे। उसमें #party #delhiparty #jwmarriott #dresscode #dresstoimpress #themeparty #police #funnymoments #gadar2 #mainniklagaddileke ऐसे हैशटैग दिये गये है। इससे हम अनुमान लगा सकते है कि यह दिल्ली के जे.डब्लू मैरियट में हुई एक थीम पार्टी का वीडियो है जिसमें गदर 2 फिल्म का “मैं निकला गड्डी लेके गाना” बज रहा है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते है।
आप देख सकते है कि इसमें भी जय श्री राम गाना नहीं बल्की मैं निकला गड्डी लेके गाना बज रहा है।
फिर हमें यह वीडियो 28 नवंबर को मनिशंकर जांगड़े नामक फेसबुक पेज पर प्रसारित किया हुआ मिला। और उसके साथ एक और वीडियो है जिसमें वह मुन्नी बदनाम हुई गाने पर डांस कर रहा है और डीजे के साथ तस्वीर भी शेयर की हुई है। इसमें बताया गया है कि वीडियो में दिख रहा पुलिस मनिशंकर जांगडे खुद है और वह असल में पुलिसवाला नहीं है। वह बीडी (बेक्टन, डिकिंसन एंड कंपनी) में क्षेत्र बिक्री प्रबंधक है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। असल वीडियो में गदर 2 का मैं निकला गड्डी लेके गाना बज रहा है।

Title:रात में डीजे बंद कराने पहुंचा पुलिस खुद ही जय श्री राम गाने पर नाचने लगा, जानिये इस वीडियो का सच…
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
