भारत माता को लेकर वायरल हुआ राहुल गाँधी का वीडियो अधूरा और भ्रामक संदर्भ से फैलाया गया है।

देश में चल रहे चुनावी शोर के बीच 25 नवंबर को राजस्थान में चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। राजस्थान में चुनावी बयार ज़ोरों पर हैं और सियासी दलों द्वारा बयानबाज़ी की जा रही है। इस बीच राहुल गाँधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो मंच से ये कहते नज़र आ रहे हैं कि अक्सर सब लोग यह नारा लगाते हैं, बहुत सुनने को मिलता है भारत माता की जय मगर यह भारत माता है कौन, ये है क्या, सवाल है? इस वीडियो को साझा करते हुए यूज़र ने राहुल गांधी का मज़ाक बनाया है साथ ही उन पर तंज़ कसते हुए लिखा है कि…

“ये मूर्ख बोल रहा है की भारत माता कौन है ? जनेऊधारी राहुल गांधी पुत्र राजीव गांधी ,राजीव गांधी पुत्र फिरोज गांधी,फिरोज गांधी पुत्र जहांगीर खान,जहांगीर खान पुत्र जफ्फार खान,जफ्फार खान पुत्र मोहम्मद नासिर खान,अब ये 54 साल के मंदबुद्धी को पता ही नही है की भारत माता कौन है?नशे की लत बहोत खराब होती है इसने पक्का कॉग्रेस को खत्म करने की सुपारी लिया है।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड्स सर्च कर ढूंढा जहां पर हमें राहुल गाँधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। इसके नीचे लिखे कैप्शन से ये पता चला कि वीडियो राहुल गांधी की एक सभा का है जो उन्होंने बूंदी राजस्थान में की थी। यहां पर वीडियो को ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि वीडियो को बीच से काट दिया गया है।

इस वीडियो में 1: 50 से 4:05 तक राहुल गांधी को भारत माता पर बोलते हुए सुना जा सकता है। जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा दिखाई देता है।

इसमें राहुल गांधी बोल रहे है कि “सब लोग यह नारा लगाते हैं, बहुत सुनने को मिलता है भारत माता की जय मगर यह भारत माता है कौन,ये है क्या, सवाल है। इसके आगे राहुल गांधी कहते हैं, जिसकी हम सब लोग जय करते हैं, मैं करता हूँ, आप करते हैं, तो यह भारत माता है कौन। देखिये, ये भारत माता ये धरती है, ये भारत माता इस देश के लोग हैं, आप सब के भाई-बहन, माता-पिता, गरीब-अमीर लोग, बुजुर्ग सारे लोग भारत माता हैं। इसके आगे राहुल कहते हैं कि मैंने सिर्फ़ एक सवाल पूछा है, संसद में भाषण देते हुए मैंने कहा देखिये मैं जानना चाहता हूँ कि ये भारत माता है कौन ? मतलब ये लोग कौन हैं? कितनी आबादी किसकी है? आदिवासी कितने हैं, दलित कितने हैं, पिछड़े लोग कितने हैं, गरीब कितने हैं, अमीर कितने हैं. अगर हम नारा लगाते हैं 'भारत माता की जय' और हम इसके लिए अपनी जान देते हैं तो हमें पता लगाना पड़ेगा कि भारत माता कौन है? अगर हमें मालूम ही नहीं कि इस देश में पिछड़े कितने हैं, दलित कितने हैं, गरीब कितने हैं तो भारत माता की जय का मतलब ही क्या है।”

इसी जानकारी के साथ राहुल गांधी के वीडियो के बारे में रिपोर्टो को राजस्थान तक और अमर उजाला में भी प्रकाशित देखा गया है। बताया गया कि बूंदी की तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों बूंदी विधानसभा से हरिमोहन शर्मा, हिंडोली से अशोक चांदना और केशव राय पाटन से सीएल प्रेमी के समर्थन में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने भारत माता की जय का मतलब समझाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

अब हमने अंत में वायरल वीडियो और हमें मिले मूल वीडियो के बीच की तुलना की जिसके बाद ये साफ़ होता है कि वीडियो अधूरा है। निम्न में वीडियो देखें।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जाँच से पता चलता है कि राहुल गांधी का भारत भारत माता को लेकर वायरल वीडियो क्लिप्पड है। असल वीडियो में उनकी तरफ से भारत माता का मतलब समझाते हुए पिछड़े गरीब और दलितों के विकास की बात की गयी है। जिसको लेकर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

Avatar

Title:भारत माता को लेकर क्या वाकई में राहुल गाँधी का वायरल बयान सच है ?

Written By: Priyanka Sinha

Result: False