चिली में ट्रेन की टक्कर के बाद हादसे के वीडियो को भारत की वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना के रूप में साझा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर दो ट्रेनों की टक्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि वीडियो में एक ट्रेन के ऊपर दूसरा ट्रेन चढ़ा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि हादसे का यह वीडियो भारत का है। यह वंदे भारत ट्रेन की टक्कर है। वीडियो में एक टेक्स्ट है जिसमें लिखा गया है कि…

वंदे मातरम भारत ट्रेन चली इंजन के ऊपर आप देख सकते हो एक्सीडेंट हुआ ट्रेन का भयानक बंदे भारत

इंस्टाग्राम लिंकआर्काइव लिंक

इसी तरह के दावे के साथ हमने वायरल वीडियो को फेसबुक पर भी पोस्ट किया हुआ देखा।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में यह पता लगाया कि क्या वाकई में इस प्रकार से वंदे भारत ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ है। क्यूंकि अगर ऐसे कोई भी खबर होती तो वो यकीनन मीडिया में छाई होती। लेकिन हम ऐसे किसी भी खबर को नहीं देख पाए। इससे हम समझ गए कि हो न हो वीडियो कहीं और का है।

फिर हमने वीडियो को छोटे की-फ्रेम्स में तोड़ा। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली। जिनके अनुसार वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि चिली का है। हमें द रॉयटर्स की वेबसाइट पर एक खबर मिली जिसमें दुर्घटना के समय के वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में वायरल वीडियो से मिलता हुआ वीडियो दृश्य दिखाई पड़ता है। 21 जून 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक़ चिली की राज्य रेलवे कंपनी (ईएफई) द्वारा परीक्षण के तौर पर चलाई जा रही एक यात्री ट्रेन निजी रेल फर्म फेपासा द्वारा संचालित एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और नौ घायल हो गए थे।

आर्काइव

अब हमें 20 जून 2024 को एसोसिएटेड प्रेस (AP) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। जो वायरल वीडियो के समान दृश्यों वाला था। वीडियो के शीर्षक में है , चिली ट्रेन टक्कर में कम से कम 2 लोगों की मौत, कई अन्य घायल लिखा था।

आर्काइव

हमने इस घटना पर और भी मीडिया रिपोर्टों को देखा। द मिरर (आर्काइव) और यूएस न्यूज़ (आर्काइव) के अनुसार घटना 20 जून 2024 की ही है, जब चिली में भीषण हाई-स्पीड ट्रेन टक्कर में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे।

इसलिए स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना का नहीं है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि चिली में हुई एक ट्रेन दुर्घटना के वीडियो को भारत की वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना के रूप में फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:ट्रेन हादसे का वायरल वीडियो चिली का है यह वंदे भारत ट्रेन हादसे का वीडियो नहीं है, दावा भ्रामक है …

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False