दो साल पुरानी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग का वीडियो हालिया इजरायल- फिलिस्तीन संघर्ष से जोड़कर वायरल….

False International

इजरायल- हमास हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इसी संदर्भ में एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें जमीन पर एक बच्चा पड़ा है और उसके आसपास कुछ लोग खड़े हैं। वीडियो को शेयर कर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इजरायली बच्चों की मौत का फर्जी वीडियो बनाकर दुनिया को गुमराह किया जा रहा हैं। और वायरल हुआ वीडियो उसी वीडियो की शूटिंग का हिस्सा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यदि आप ऐसा कोई वीडियो देखते हैं जिसमें दावा किया गया हो कि बच्चों और महिलाओं को फिलिस्तीनी स्वतंत्रता सेनानी निशाना बना रहे हैं, तो कृपया इस पर विश्वास न करें।  निम्न वीडियो में इजराइलियों द्वारा बच्चों की मौत का फर्जी वीडियो शूट/रिहर्सल देखा जा सकता है। 

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो  द ऑब्जर्वर्स नाम की वेबसाइट  पर मिली। 29 अप्रैल 2022 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक ये एक फिलिस्तीन क्रू शॉर्ट फिल्म ‘एम्प्टी प्लेस’ की शूटिंग का वीडियो है। 

मिली जानाकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की खोज शुरू की। परिणाम में हमें इनविक्टा फ़िलिस्तीना नाम से एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का शॉर्ट फिल्म मिला। वीडियो को 24 अप्रैल 2022 में अपलोड किया गया है। 

इसमें जमीन पर लेटा हुआ वहीं बच्चा दिख रहा है, जो शूटिंग में दिख रहा है। अवनि एशताइवे नाम के यूट्यूब चैनल पर भी 19 अप्रैल 2022 को ये शॉर्ट फिल्म अपलोड किया गया है।

अवनि एशताइवे के प्रोफ़ाइल पर भी इस शॉर्ट फिल्म का वीडियो देखा जा सकता है। प्रोफ़ाइल के अनुसार वो यूनिवर्सल फ़िल्म निर्माता और संचालक हैं। और इस शॉर्ट फिल्म के बारे में भी विस्तार से लिखा गया है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि दो साल पहले हुई शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के वीडियो को हालिया इजरायल-हमास संघर्ष से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:दो साल पुरानी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग का वीडियो हालिया इजरायल- फिलिस्तीन संघर्ष से जोड़कर वायरल….

Written By: Saritadevi Samal 

Result: False