जानिये वायरल वीडियो में अमूल लस्सी के पैकेट में फफूंद का सच..

Consumer Safety Fact Check Misleading Social

इस वीडियो में दिखायी गयी घटना को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। इस पर फैक्ट क्रेसेंडो ने अमूल से स्पष्टिकरण लिया है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि एक शख्स अमूल की लस्सी के पैकेट को खोलकर दिखा रहा है। उसमें वह बता रहा है कि उसने अमूल की लस्सी के पांच पैकेट खरीदें और उसमें जो लस्सी थी, उसमें फफूंद आयी हुई है। वह दावा कर रहा है कि देश की सबसे विश्वशनीय डेयरी ब्रांड अमूल कंपनी खराब पदार्थ बेच रही है। 

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “अमूल की लस्सी या जो पैकेट वाला तरल पदार्थ पीने से पहले एक बार जरूर चेक कर करे वह कितना भी बड़ा ब्रांड क्यों ना हो एक बार जरूर चेक करे, क्योंकि वो जहर हो सकता है, वीडियो देखे।“

फेसबुक

https://twitter.com/ShimlaHelpline/status/1662085206361403393

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस बात की पुष्टि करने के लिये हमने अमूल के जनरल मैनेजर रवीन चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि, “यह वीडियो फेक है। इसमें दिख रहे अमूल के पैकेट के स्ट्रॉ होल एरिया में गड्डे है। अमूल पहले से ही अपने ग्राहकों को आगाह करता है कि फूटे हुये पैकेट या पैकेट जिसमें गड्डा है वह न खरीदें। इस वीडियो में लस्सी के पैकेट में पहले से गड्डे थे, इसलिये लस्सी खराब हो गयी होगी।“

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें अमूल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर 25 मई को उनका स्पष्टिकरण जारी किया हुआ मिला। उसमें उन्होंने यही बताया है कि यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। उसमें भी यही बताया गया है कि वीडियो में दिखाये गये पैकेट में पहले से गड्डे है और उसमें से लस्सी बाहर आते हुये भी दिख रही है। इसलिये उनकी लस्सी खराब हो गयी है। उन्होंने यह भी लिखा है कि लस्सी या कोई भी अमूल के पैकेट पर Do not buy puffed/ leaked pack ऐसा लिखा होता है।

आप अमूल द्वारा किये गये ट्वीट को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। अमूल खराब लस्सी नहीं बेच रहा है। हमने वायरल दावे का स्पष्टिकरण अमूल से लिया है।

Avatar

Title:जानिये वायरल वीडियो में अमूल लस्सी के पैकेट में फफूंद का सच..

Written By: Samiksha Khandelwal 

Result: Misleading