ये वीडियो पुराना है जिसको हाल के कर्नाटक में चुनाव कैम्पेन के दौरान की घटना बताई जा रही है, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।

कर्नाटक में विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज़ हो गयी है। यहीं वजह है की सभी सियासी दल अपना दम दिखाते हुए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार के साथ ही वोटरों को लुभाने की खूब कवायद भी हो रही है। जिसके लिए पार्टियों द्वारा उनके हिसाब से तरीका आज़माया जा रहा है। कर्नाटक के आगामी चुनाव के मद्देनज़र एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खास प्रचारित किया जा रहा है जो की वायरल है। वीडियो में देख सकते हैं की एक नेता द्वारा कुछ लोगों को शराब और ज़िंदा मुर्गियां बांटी जा रही है। साथ ही वायरल वीडियो में इलेक्शन इन इंडिया भी लिखा हुआ दिख रहा है। यूज़र का दावा है की वायरल वीडियो कर्णाटक से है।जहां पर इलेक्शन कैम्पेन में ये सब किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ एक कैप्शन भी है जिसमें लिखा है की…
कर्नाटक इलेक्शन कैम्पेन ,मेरा देश वैसा का वैसा ही है ,आज भी कोई बदलाव नही ,पहले भी 500 रुपये में वोट बिकतें थे आज भी यही हालत है
अनुसन्धान से पता चलता है की…
सबसे पहले हमने वीडियो को छोटे-छोटे की फ्रेम्स में कट किया और उससे निकली तस्वीर का गूगल इमेज रिवर्स किया, साथ ही कीवर्ड्स से ये ढूँढा की वायरल वीडियो हाल का है या नहीं। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिले जिससे ये पता चला की वायरल वीडियो हाल का नहीं है। 5 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित दैनिक ट्रिब्यून के अनुसार टीआरएस नेता ने राष्ट्रीय पार्टी के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए जिंदा चिकन, शराब बांटी’। रिपोर्ट के साथ हम यहाँ पर उसी वीडियो को देख सकते हैं जिसको यूज़र ने कर्नाटक के हाल के इलेक्शन कैम्पेन के नाम से गलत वायरल किया है।उसी वीडियो की एक तस्वीर है जिसके नीचे कैप्शन में लिखा है की ”वारंगल में स्थानीय लोगों के बीच लाइव चिकन, शराब बांटते टीआरएस नेता का वीडियो”

फिर हमें इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मिली जिसे 4 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित किया गया था। इसमें दिए गए विवरण ये बतातें हैं की किस प्रकार से के सीआर की राष्ट्रीय पार्टी के लॉन्च से पहले टीआरएस नेता ने शराब और मुर्गियां बांटी थीं। केसीआर के बुधवार को राष्ट्रीय पार्टी के लिए नए नाम की घोषणा करने की उम्मीद है। जिसके तहत राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने और भाजपा को टक्कर देने के प्रयास में, पार्टी “तेलंगाना सुशासन मॉडल” पर जोर दे रही है। टीआरएस नेता राजनला श्रीहरि ने 200 स्थानीय कार्यकर्ताओं को शराब की बोतलें और मुर्गियां वितरित कीं थी। इस रिपोर्ट में भी हम वायरल वीडियो को यहां देख सकते हैं। रिपोर्ट में ANI द्वारा किये गए ट्वीट को भी संलगन किया गया है।
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जिसे 4 अक्टूबर, 2022 को छापा गया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कथित तौर पर बुधवार को ‘विजयदशमी’ के अवसर पर राष्ट्रीय राजनीति में अपने प्रवेश की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। उसी का जश्न मनाने के लिए टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि को स्थानीय लोगों को शराब की बोतलें और चिकन देते देखा गया। वितरण समारोह में मुख्यमंत्री और उनके मंत्री पुत्र के टी रामाराव के दो आदमकद कटआउट दिखाई दिए।
रिपोर्ट्स यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं।
आगामी कर्नाटक चुनाव 2023-
कर्नाटक में विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना की जाएगी। एक ही चरण में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर रही है। बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी, शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं। तो वहीं टिकट बटवारें को लेकर कइयों की लॉबिंग जारी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वैसे तो सीधा मुकाबला है, लेकिन जेडीएस उसे त्रिकोणीय बनाने में जुटी है। तो कइयों के दल बदलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
निष्कर्ष-
उपरोक्त तथ्यों की जांच से स्पष्ट हो सकते हैं की वीडियो पुराना है जिसे हाल की घटना से जोड़ा गया है। शराब और ज़िंदा मुर्गियां बाँटने की खबर हाल के कर्नाटक इलेक्शन से सम्बंधित नहीं है। वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है।

Title:क्या कर्नाटक में आगामी चुनाव के लिए वोटरों को शराब और मुर्गियां बांटी जा रही है?
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
