भारत और चीन के बीच चलते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील से है, जहाँ हाल ही में उक्त हेलिकॉप्टरों को गश्त लगाते हुए देखा गया था | वीडियो में दो अपाचे हेलीकाप्टरों को झील पर बेहद कम ऊंचाई से उड़ते हुए दिखाया गया है | भारतीय वायु सेना द्वारा गलावन घाटी में भारत चीन झड़प के बाद लद्दाख में अपाचे हेलीकॉप्टर तैनात करने की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद ये वीडियो वायरल हुआ है। चीन की वायु गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लद्दाख में भारतीय सेना द्वारा वायु गश्त शुरू की गई है |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त वीडिओ को इन्विड टूल की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें कैलिफ़ोर्निया में एक रेस्टोरेंट और ब्रेवरी के फेसबुक पेज हैंगर २४ क्राफ्ट ब्रेविंग द्वारा अपलोड किया गया वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि यह वीडियो अमेरिका में लेक हवासु से है |

आर्काइव लिंक

इस वीडियो पर हमें एक फेसबुक यूजर- रोन वारेन का कमेंट प्राप्त हुआ, उन्होंने लिखा है कि “दुसरे अन्य व्यू के साथ वीडियो | हम सिर्फ फ्यूचर पायलट को रिक्रूट कर रहे थे |”

तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने लेक हवासु (लेक हवासु सिटी कन्वेंशन एंड विजिटर ब्यूरो पेज) के फेसबुक पेज से संपर्क किया और उन्हें इस जगह के बारें में पूछा | उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो अमेरिका में स्थित लेक हवासु का ही है ना कि भारत के पांगोंग त्सो लेक का |”

इसके आलावा हमने भारत के अपाचे हेलिकॉप्टर की तस्वीर को गूगल पर ढूँढा, जिसके परिणाम से हमने पाया कि भारत के अपाचे हेलिकॉप्टर का रंग ग्रे होता है परंतु वीडियो में हम काले रंग की हेलिकॉप्टर देख सकते है | नीचे आप भारत के अपाचे हेलिकॉप्टर की तस्वीर देख सकते है |


निष्कर्ष-
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो लदाख में पांगोंग त्सो लेक के ऊपर भारत के अपाचे हेलीकाप्टर का नहीं है बल्कि यह वीडियो अमेरिका में स्थित लेक हवासु से सम्बंधित है |

Avatar

Title:वीडियो का पांगोंग त्सो लेक व भारतीय अपाचे हेलिकॉप्टर से कोई सम्बन्ध नहीं है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False