अक्षय का वायरल वीडियो नवंबर 2023 में दिवाली के अवसर पर लंदन के नेसडेन मंदिर पहुंचने का है, जिसे अब राम मंदिर का बताया जा रहा है।

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो गई। इसके लिए आयोजित समारोह में अलग- अलग क्षेत्रों के कई नामचीन चेहरे आमंत्रित हुए थें। वहीं बात बॉलीवुड की करें तो कई स्टार्स इस आयोजन में शामिल हो कर अपने आराध्य के दर्शन कर पूरे किए। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक मंदिर में साधुओं के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। यूज़र द्वारा वीडियो को साझा करते हुए दावा किया गया है कि ये अयोध्या राम मंदिर का वीडियो का है जहां अक्षय कुमार भी पहुचें थें। वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया गया है कि…
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अयोध्या राम मंदिर में आ गए।
अनुसंधान से पता चलता है कि …
हमने जांच की शुरुआत वीडियो से स्क्रीन शॉट्स ले कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च से की। परिणाम में हमें BAPS स्वामीनारायण सिंह के नाम से यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का मूल वर्जन मिला। जिसके नीचे कैप्शन में लिखा था कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने लंदन के नेसडेन मंदिर में दिवाली आरती मनाई। ये वीडियो 14 नवंबर 2023 की तारीख में अपलोड है।
मिली जानकारी की मदद से आगे बढ़ते हुए हमने अक्षय के इसी वीडियो को मिड डे गुजराती के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा। 15 नवंबर 2023 को शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन के अनुसार, वीडियो नेसडेन मंदिर का है, जब अक्षय कुमार दिवाली के अवसर पर मंदिर पहुंचे थे।
आगे जा कर हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट और कई तस्वीरें BAPS स्वामीनारायण सिंह के आधिकारिक साईट पर मिली। यहां पर अक्षय की कई तस्वीरें मिली जो यह बता रही थी कि वो दिवाली और अन्नकूट की पूजा में शामिल होने गए थें।
इसके अलावा हमें Neasden Temple के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर 13 नवंबर 2023 में यही वीडियो शेयर देखा। जिसके साथ ट्वीट में लिखा था कि बहुत ख़ुशी से हम @akshaykumar का #NeasdenTemple में एक बार फिर से स्वागत करते हैं, जो आज सुबह दिवाली के शुभ अवसर पर पूजा करने पहुंचे हैं।
हम इतना तो स्पष्ट हो चुके थे कि अक्षय का वायरल वीडियो अभी का नहीं है। फिर हमने अक्षय के राम मंदिर से जुड़े हाल की खबर को देखा जो हमें कई न्यूज़ वेबसाइटों पर मिली। इनमें ये बताया गया है कि अक्षय कुमार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए क्यूंकि वो जॉर्डन में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। खबर को यहां , यहां और यहां देख सकते हैं।
निष्कर्ष
तथ्यों के जाँच के पश्चात् हमने वीडियो से जुड़े दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो नवंबर 2023 का है,जब अक्षय कुमार दिवाली के अवसर पर लंदन के नेसडेन मंदिर पहुंचे थे। जिसके वीडियो को अयोध्या मंदिर में उनके पहुंचने के दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:अक्षय कुमार के पुराने वीडियो को राम मंदिर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Written By: Priyanka SinhaResult: False
