वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर बीजेपी सांसदों के साथ खुशी मनाते असदुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो की सचाई कुछ और है…

Missing Context Political

वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग के बाद नाश्ते की बैठक के समय का है। यह हाल का वीडियो नहीं है।

वक्फ संशोधन बिल अब देश में नए कानून के तौर पर स्थापित हो गया है। केंद्र सरकार इस कानून को लागू करने की तारीख के लिए अब अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगी। लकिन विपक्ष इस नए कानून की मुखालफत कर रहा है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल किया जा रहा है, जिसमें  वीडियो में एक टेबल के चारों कई सांसद बैठे हुए दिख रहे हैं, जिसमें जगदम्बिका पाल, निशिकांत दुबे और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो में सभी सांसदों को किसी बात पर एक साथ ठहाके लगाते हुए दिखाया गया है। यूज़र्स द्वारा यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि हाल में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी सांसदों के साथ ठहाके लगा कर खुशी मना रहे हैं। वायरल वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर क्या जा रहा है…

खुलासे वाला वीडियो : वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद सत्तापक्ष, विपक्ष, एवं जमात के बड़े लोग बड़े ओवैसी जी हंसहंस कर महफ़िल का आनंद ले रहे हैं! पर इनके वोटर किसके लिए इतना बौखलाए हुए आक्रोशित और आवेशित है? ये माल काट रहे हैं, तुम कटो मरो!

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 29 जनवरी, 2025 को प्रभात खबर की तरफ से प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर को शेयर किया हुआ देखा जा सकता। वहीं रिपोर्ट के अनुसार वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर गठित संसद की संयुक्त समिति ने, वक्फ संशोधन विधेयक की रिपोर्ट और प्रस्तावित कानून के संशोधित संस्करण को 15-11 की बहुमत से पारित कर दिया था। जबकि ओवैसी ने इसका विरोध किया था।

हमें यहीं वीडियो क्लिप न्यूज एजेंसी पीटीआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी शेयर किया हुआ मिला, जो 29 जनवरी 2025 का है। वहीं कैप्शन के अनुसार यह वीडियो वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य की तरफ से मसौदा रिपोर्ट को अपनाने के बाद चाय पर मिलने के दौरान का है।

9 जनवरी, 2025 को अमर उजाला की रिपोर्ट के हवाले से यह बताया गया है कि, “जेपीसी ने वक्फ विधेयक की मसौदा रिपोर्ट और संशोधित विधेयक को स्वीकार कर लिया है।” साथ ही यहां पर भी वायरल वीडियो से मिलती हुई एक तस्वीर को शेयर किया हुआ दिखाया गया है।

3 अप्रैल 2025 की इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वक़्फ संसोधन विधयेक पर लोकसभा में करीब 12 घंटे से अधिक चर्चा हुई और फिर इसे सदन ने पारित कर दिया गया था। इस विधेयक के पक्ष में जहां 288 सदस्यों ने मतदान किया, वहीं इसके खिलाफ 232 मत पड़े थें।

फिर लोकसभा के बाद अगले ही दिन चार अप्रैल को राज्यसभा ने भी इस विधेयक को पास कर दिया था।

फिर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह संशोधन विधेयक अब अधिनियम के तौर पर स्थापित हो गया है। राष्ट्रपति द्वारा 6 अप्रैल को इस विधेयक को मंजूरी दी गई थी। 

पड़ताल किए जाने के दौरान हमें लोकसभा में इस विधेयक पर अपनी बात रखते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी वीडियो क्लिप मिला। इसमें ओवैसी  विधेयक के खिलाफ बोलते बिल की कॉपी को फाड़ दिया था।

प्रकार से स्पष्ट होता है कि सांसदों के साथ बैठकर ठहाके लगाते असदुद्दीन ओवैसी का वायरल यह वीडियो, वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद का नहीं है। बल्कि पहले का वीडियो है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि सांसदों के साथ असदुद्दीन ओवैसी का ठहाके लगाने वाला वायरल वीडियो, हाल में संसद से पारित हुए वक़्फ संसोधन बिल के पहले का है। यह हाल का वीडियो नहीं है बल्कि कई महीने पहले जेपीसी की मीटिंग के बाद नाश्ते की बैठक के दौरान का वीडियो है। 

Avatar

Title:वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर बीजेपी सांसदों के साथ खुशी मनाते असदुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो की सचाई कुछ और है…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *