भारत-पाक मैच के नतीजों के बाद फैंस की लड़ाई के दावे से वायरल हो रहा वीडियो 2022 एशिया कप का है।

बीते रविवार 23 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरा मैच जीत लिया। इस मैच के कई वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसी को जोड़ते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक स्टेडियम का है जहां पर बैठे लोगों को एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते हुए दिखाया गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह नज़ारा भारत-पाकिस्तान मैच के बाद का है, जहां पर मैच के परिणाम के बाद दोनों देशों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान को मिली करारी हार पर शांतिदूतों द्वारा संयम और शांति का परिचय देते हुए 😜😅@इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत सबसे पहले वीडियो के की फ्रेम्स को गूगल लेंस से सर्च करने से की। परिणाम में हमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट वन इंडिया की वेबसाइट पर 8 सितम्बर 2022 को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट में दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार, एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। पाकिस्तान के नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। लेकिन मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में मौजूद दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़ने लगे। पाकिस्तान की जीत के बाद अफगानिस्तान के फैंस इस कदर बेकाबू हुए कि उन्होंने स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी फैंस को पीटना शुरू कर दिया। तभी अफगानिस्तान के फैंस ने स्टेडियम की कुर्सियां निकालकर पाकिस्तानी फैंस पर फेंकना शुरू कर दिया।
थोड़ा और खोजने पर हमें द सन डॉट की वेबसाइट पर भी वीडियो से जुड़ी खबर मिली। यह रिपोर्ट 8 सितंबर 2022 की है जिसके अनुसार, “संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का खेल देखने गए दर्शकों के बीच झड़प हो गई थी।“
हमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की एक एक्स पोस्ट मिली जो 8 सितंबर 2022 का है। इसमें उन्होंने लिखा है कि , “अफगान प्रशंसक यही कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी कई बार ऐसा किया है। यह एक खेल है और इसे इसी भावना से खेला जाना चाहिए। @शफीकस्टैनिकजई यदि आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपकी भीड़ और आपके खिलाड़ियों, दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है।”
हमें इसी वायरल वीडियो से संबंधित वीडियो रिपोर्ट हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 8 सितम्बर 2022 को अपलोड किया गया था। इसके साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, “पाकिस्तान ने शारजाह में अपने सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। लेकिन जो बात सुर्खियों में छाई रही, वह है मैदान के अंदर और बाहर की बदसूरत तस्वीरें। 19वें ओवर में जब पाकिस्तान के आसिफ अली ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर बल्ला लहराया, तब से दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया था। रोमांचक मुकाबले के खत्म होने के बाद, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद अफगान प्रशंसकों ने अपना आपा खो दिया और सीटिंग को नष्ट करने और अपने पाकिस्तानी समकक्षों की पिटाई करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के प्रशंसकों को स्टेडियम के अंदर पाकिस्तानी प्रशंसकों पर सीटें फेंकते देखा गया। सिर्फ अंदर ही नहीं, बल्कि स्टेडियम के बाहर भी स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई”।
यहीं वीडियो रिपोर्ट हमें रिपब्लिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर भी दिखाई दिया।
यह वीडियो 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच के दौरान का है। इससे जुड़ी रिपोर्टों को यहां, यहां, यहां और यहां पर देखें।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो साल 2022 का है, जब शारजाह में एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद दर्शकों के बीच झड़प हुई थी। उसी पुराने वीडियो को दुबई में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच के साथ जोड़कर भ्रामक तरीके से वायरल किया जा रहा है।

Title:एशिया कप 2022 के दौरान का वीडियो दुबई में हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच के फैंस की लड़ाई के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
