2023 में हमास द्वारा इजरायल पर हुए हमले के वीडियो को ईरान- इजरायल युद्ध के दावे से जोड़ा जा रहा है।

बीते 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दाग कर एक नए युद्ध की शुरुआत कर दी। जिसका जवाब देने के लिए इजरायल अपनी रणनीति बना रहा है। इधर मिडिल ईस्ट के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच शुरू हुए युद्ध को लेकर तनाव की आशंका बढ़ गई है। इसी हमले से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल वायरल हुआ है, जिसमें किसी जगह पर जलती गाड़ियों और आगजनी को दिखाया गया है। वीडियो को साझा करते हुए यूज़र ये दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो ईरान के हमले के बाद इजरायल में हुई तबाही का है। वीडियो को इस कैप्शन के साथ देखा जा सकता है
ये गाजा नहीं है ये इज़राइल है,अब इन्हें भी दर्द की विपत्ति को महसूस करने दो जो, उनके पास लौटकर आ रही है #Israel #Iranian
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से की। जिसके परिणाम में हमें यह वीडियो न्यूज आउटलेट फ़्रांस 24 द्वारा 10 अक्टूबर 2023, को एक्स हैंडल पर शेयर किया हुआ मिला। जिसके साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक, ये इजरायल के शहर अशदोद और अश्कलोन में हमास द्वारा किये गए हमले के बाद हुई बर्बादी का दृश्य था।
फिर हमें यही वीडियो सऊदी अरब के मीडिया आउटलेट अल-हदथ की तरफ से यूट्यूब शॉर्ट्स में भी दिखाई दिया। जिसे इजरायल पर हमास के हमले का बताया गया है। साथ ही पता चलता है कि यहां पर इस वीडियो को अक्टूबर 2023 में ही अपलोड किया गया है।
स्काई न्यूज की तरफ से 9 अक्टूबर, 2023 में प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में, इस वीडियो को शेयर किया है। यहां भी हम इसी जानकरी से वीडियो देख सकते हैं जिसे अशदोद शहर में हमास के हमले का बताया गया है।
गौरतलब है कि हमास ने 9 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर एक के बाद एक हमले किये थे। इस दौरान अशदोद और अश्कलोन की ओर कई मिसाइलों को हमास ने छोड़ा था। हमने देखा कि इसी हमले के वीडियो को कुछ फेसबुक यूज़र ने भी उस समय अपने फेसबुक वॉल पर 10 अक्टूबर 2023 में पोस्ट किया था।
इससे हम स्पष्ट होते हैं कि वायरल वीडियो का हाल के घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है। ये वीडियो ईरान इजरायल युद्ध का नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो असल में अक्टूबर 2023 का है। जब हमास ने इजरायल के अशदोद और अश्कलोन में कई मिसाइलें दाग कर हमले किये थें, ये वीडियो उसी हमले का है। इसका ईरान इजरायल युद्ध से कोई मतलब नहीं है।

Title:ईरान- इजरायल युद्ध से जोड़ कर पुराना और असंबंधित वीडियो वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
