५ फरवरी २०१९ को फेसबुक पर साझा इस २४वायरल पेज की पोस्ट में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की खबर उनके एक वायरल विडिओ के साथ दी गई है जिसमे कहा गया है कि मौर्य ने रविवार को मिर्जापुर की एक सभा में भाषण देते हुए ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाया |

ARCHIVEVIRALPAGE

ARCHIVE-VIDEO

क्या मौर्य ने सही में यह नारा लगाया ?...

जी हाँ | केशव प्रसाद मौर्य ने नारा तो लगाया मगर वह विरोध के स्वर नहीं थे | दरअसल वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के उक्त नारे का जवाब देना चाहते थे | तो उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी जी हमारा चौकीदार चोर तो हैं, लेकिन सवा सौ करोड़ देशवासियों का दिल चुराया है | तुम्हारे खानदान की तरह देश के गरीबों का हक़ चुराने के काम नहीं किया हैं | जिन्होंने गरीबों का हक़ चुराया है उन्हें सजा देने के काम हमारे चौकीदार ने शुरू किया हैं |’ अब एक तरफ तो खबर में कहा गया है कि मौर्य ने इस नारे को राहुल गांधी और गांधी परिवार को लपेट के लिए इस्लेमाल किया, वहीँ दूसरी तरफ यह भी कहा गया है की अब बीजेपी नेता भी इस नारे को दोहराने लगे हैं | इससे यह बात साफ़ हो जाती है की तथ्यों की मिलावट कर एवं भ्रामक तरीके से यह खबर परोसी गयी है | इसी वजह से हैडलाइन में भी वह भ्रामकता दिखाई देती है |

जांच का परिणाम :
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘चौकीदार चोर है’ का जो नारा लगाया वह वास्तव में विरोध के लिए था | लेकिन खबर में यह बात भ्रामक तरीके लिखी गयी है | साथ ही हैडलाइन भी भ्रम पैदा करती है | अतः यह खबर भ्रामक (MIXTURE) साबित होती है |

Mixture Title: मिर्जापुर रैली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा ‘हमारा चौकीदार चोर है’ | मगर क्यों?"
Fact Check By: Rajes Pillewar
Result: Mixture(भ्रामक)