
०९ फरवरी २०१९ को पत्रिका के वेबसाइट द्वारा प्रकाशित की गयी पोस्ट को फेसबुक पर काफ़ी तेजी से साझा किया जा रहा है | खबर के हैडलाइन में यह लिखा गया है कि “अगर आपके पास है आधार कार्ड तो हो जाए खुश मात्र ४९९९ रुपये में मिल रहा है यह स्मार्ट टीवी” | खबर में यह भी लिखा गया है कि भारतीय बाजार में सैमी इंफॉर्मेटिक्स नामक एक स्टार्टअप कंपनी ने ४९९९ रुपये में ३२ इंच के स्मार्ट टीवी को पेश किया हैं। उन्होंने अपने नए स्मार्ट टीवी को मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया के तहेत पेश किया है |
क्या मात्र ४९९९ रुपये में हमे ३२ इंच कि स्मार्ट टीवी मिल सकती है?
जी नहीं|
इंडिया टुडे ने सैमी इंफॉर्मेटिक्स कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में लाए गए ४९९९ रुपये के 32 इंच के स्मार्ट टीवी की जानकारी दी है। इस खबर को देते हुए इंडिया टुडे ने 10 बातें जानने के लिए कहा। उन्होंने शीर्षक में इसका उल्लेख किया है व यह भी कहा है कि खरीददारों को होम डिलीवरी और करों के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा | जिसको आप नीचे दिए गए वेबसाइट पर देख सकते है|
The Times of India ने अतिरिक्त शुल्क और करों का उल्लेख करते हुए एक खबर प्रकाशित किया है जिसमे यह लिखा गया है की खरीदारों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा जिसके बाद टीवी की रकम करीब ७००० रुपये होंगे |
The Times of India | आर्काइव लिंक
बिजनेस टुडे के वेबसाइट ने कहा कि इस टीवी की कीमत ७००० रुपये है जिसमे टीवी की स्थापना शुल्क, जीएसटी और शिपिंग शुल्क शामिल हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि कंपनी के कुछ हिस्से दक्षिण कोरिया से लाए गए थे।
निष्कर्ष: हमारे द्वारा तथ्यों कि जांच करने पर हमने पत्रिका के वेबसाइट द्वारा लिखे गए खबर को मिश्रित पाया है| खबर में किये गए दावे कि स्मार्ट टीवी सिर्फ ४९९९ रुपये को मिलेगी आधा सच है क्योंकि उपभोक्ता को टीवी की स्थापना शुल्क, जीएसटी और शिपिंग शुल्क भी देनी पड़ेगी |

Title:क्या मात्र ४९९९ रुपये में स्मार्ट टीवी मिल सकता है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: Mixture (मिश्रित जानकारी)
