तमिलनाडु में हुए मॉक ड्रिल का वीडियो गुरुग्राम का बताकर फर्जी दावे से वायरल….

False Political

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर हो रहा है। जिसमें कुछ लोगों को बंदूक लेकर सड़क पर गाड़ी से घूमते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भाजपा शासित राज्य हरियाणा के गुड़गांव में लोग बीच सड़क पर बंदूक लेकर घूम रहे हैं।  

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ये विडियो तालिबान का नहीं बल्कि मोदी जी के हिंदुस्तान का है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो भाजपा शासित राज्य हरियाणा के गुड़गांव है। जहां एक कार में चार बंदूकधारी मुंह पर कपड़ा बांधकर खुलेआम घूम रहे हैं…आखिर हरियाणा में यह क्या चल रहा है?

 फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में जब हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ध्यान से देखा तो उसमें ‘VIT University’ दिख रही है। गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि VIT University का पूरा नाम Vellore Institute of Technology है और ये तमिलनाडु में है। जबकि वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो गुरुग्राम का है।

मिली जानकारी की आधार पर हमें 23 जुलाई 2022 को Sabhyajeet Singh Grewal यूट्यूब चैनल पर वीआईटी वेल्लोर के कैंपस के बाहर का वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें वीआईटी लिखा पत्थर और रोड पर एयरटेल की दुकान को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं।

हमने वायरल वीडियो और यूट्यूब चैनल में दिख रहे जगहों का विश्लेषण किया। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो तमिलनाडु का है।

3 मार्च को वीआईटी व्लॉग्स यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो  मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार वीआईटी वेल्लोर में एनएसजी की मॉक ड्रिल का है।

इसके बाद कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस वीडियो के बारे में कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं। इनके मुताबिक 2 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक मॉक ड्रिल कराई थी। 

ये मॉक ड्रिल तमिलनाडु पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और एनएसजी के अधिकारियों ने वीआइटी के सिल्वर जुबली टॉवर में की थी। खबरों के मुताबिक करीब 250 सुरक्षाकर्मियों ने इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया था। इसका उद्देश्य लोगों को आतंकी हमले से निपटने के लिए तैयार करना था। निम्न में खबर देखें।

इसके अलावा तमिलनाडु सरकार की फैक्ट चेक यूनिट ने भी अपने आधिकारिक एक्स पर इसका खंडन करते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में आतंकी हमले के दावे को फर्जी बताते हुए इसे मॉक ड्रिल का हिस्सा ही बताया गया है।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बंदूकधारियों का वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम का नहीं है। यह तमिलनाडु का है जब वहां पर एनएसजी ने मॉक ड्रिल किया था। वायरल दावा फर्जी है।

Avatar

Title:तमिलनाडु में हुए मॉक ड्रिल का वीडियो गुरुग्राम का बताकर फर्जी दावे से वायरल….

Written By: Sarita Samal  

Result: False