
तेलंगाना की गोशामहल सीट पर, भाजपा के टी. राजा सिंह ने 80182 के साथ जीत हासिल की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका एक भाषण तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें उन्हें भारी भीड़ के सामने में भाषण के दौरान भद्दी गालियों का इस्तेमाल करते सुना जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने चुनाव जीतने के बाद ये आपत्तिजनक भाषण दिया।
वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जीत के बाद नफरती चिंटू राजा सिंह की जुबान से निकल रहे शब्द किसी गुंडे मवाली के लगते हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें डे लाइट न्यूज यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 2 अप्रैल 2023 में अपलोड किया गया है।
प्रकाशित खबर के अनुसार हैदराबाद राम नवमी में राजा सिंह ने ये भाषण दिया था।
7AIMS मीडिया में भी वायरल वीडियो प्रकाशित है। जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो राम नवमी के अवसर पर टी राजा द्वारा आयोजित शोभायात्रा का है।
जांच में आगे हमें फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट मिली। 31 मार्च 2023 में प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी से निलंबित विधायक राजा ने राम नवमी के अवसर पर हैदराबाद में एक रैली निकाली थी, जिसमें उन्होंने एक मस्जिद के बाहर अपना काफिला रोक कर ये आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इस खबर को 31 मार्च 2023 को भी कवर किया है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, इस वीडियो का हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। ये मार्च 2023 का वीडियो है। तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने चुनाव जीतने के बाद ये आपत्तिजनक भाषण नहीं दिया है।

Title:तेलंगाना में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी विधायक टी राजा ने नहीं दिया आपत्तिजनक भाषण…
Written By: Saritadevi SamalResult: False
