क्या राहुल गाँधी ने हाथ धोने के बाद जूते पहने? वायरल वीडियो एडिटेड है!

Altered Political

2021 में तमिलनाडू विधानसभा चुनाव के प्रचार के समय राहुल गाँधी द्वारा मशरूम बिरयानी खाने के बाद हाथ धोकर जूते पहनने के वीडियो को एडिट कर दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है|


सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी का एक वीडियो वायरल करते हुए यूज़र दावा कर रहे है कि राहुल गाँधी जूता पहनने से पहले ही अपना हाथ पानी से धो रहे हैं, जबकि आमतौर पर लोग जूता पहनकर अपना हाथ धोते हैं | इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग राहुल गाँधी का मजाक भी उड़ा रहे है| वीडियो में राहुल गाँधी को पानी से पहले हात धोते हुए दिखाया गया हैं, जिसके तुरंत बाद वह जूता पहनते हैं|

वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “दुनिया जूते पहनकर हाथ धोती है…”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चला है कि…

जाँच की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से यूट्यूब पर ढूँढा | जिसके परिणाम से हमें वायरल वीडियो 29 जनवरी 2021 को विलेज कुकिंग चैनल पर उपलब्ध मिला| इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “बड़ा पल | राहुल गांधी विलेज कुकिंग में शामिल हुए | मशरूम बिरयानी | विलेज कुकिंग चैनल”| इस वीडियो में राहुल गाँधी को मशरूम बिरयानी खाकर 12 मिनट 7 सेकंड में पहले हाथ धोते हुए देख सकते हैं। ठीक इसके बाद 12 मिनट 11 सेकंड के टाइमस्टैम्प पर राहुल अपने जूते पहनते है| 

मूल वीडियो को देखकर हम  स्पष्ट हो सकते है कि वायरल हो रहा वीडियो एडिट कर शेयर किया गया है| ओरिजिनल वीडियो को एडिट पर उसे रिवर्स मोशन में चलाया गया है जिसके चलते वायरल वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गाँधी पहले अपने हाथ धोते हैं और फिर जूते पहनते हैं परंतु असल में, वे पहले जूते पहनते हैं और फिर हाथ धोते हैं|

इस वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करने पर हमें जगारण द्वारा 30 जनवरी 2021 को प्रकाशित खबर मिली, जिसके अनुसार, ये वीडियो तमिलनाडू विधानसभा चुनाव के समय का है जब राहुल गाँधी वहां चुनावी प्रचार के लिए गए थे| इस दौरान उन्होंने मशरूम बिरयानी का मजा लिया| इसके अलावा शो के दौरान राहुल ने बिरयानी बनाने वाले लोगों से बातचीत भी की| राहुल गांधी के साथ इस वीडियो में कांग्रेस की नेता और करूर की सांसद जोथीमानी भी दिख रही हैं| इस खबर को न्यूज़18 ने भी  प्रकाशित किया|

निष्कर्ष

तथ्यों के जाँच के पश्चात् हमने वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है| मूल वीडियो में राहुल गाँधी पहले जूते पहनते हैं और फिर हाथ धोते हैं| इस वीडियो को एडिट कर ऐसा बनाया गया है जिससे प्रतीत हो रहा है कि राहुल गाँधी हाथ धोकर जूते पहन रहे हैं| इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग मज़ाक उड़ाते हुए शेयर कर रहे है|

Avatar

Title:क्या राहुल गाँधी ने हाथ धोने के बाद जूते पहने? वायरल वीडियो एडिटेड है!

Written By: Drabanti Ghosh  

Result: Altered

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *