
सोशल मीडिया पर एक रैली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा के दौरान मुसलमानों ने औरंगजेब के पोस्टर दिखाते हुए नारे लगाए।
वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को* मुसलमानो ने औरंगजेब के फोटो दिखाए और नारे लगाए औरंगजेब तेरा बाप-औरंगजेब तेरा बाप हिंदू एक न हुऐ तो ये औरंगजेब की औलादें तुम्हारा क्या करेंगी सोच लो वे तुम्हारी जाति देखकर गला नहीं काटते
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यही वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हुआ मिला। यहां पर वीडियो को 20 नवंबर को अपलोड किया गया था।
पोस्ट के कैप्शन में इसे महाराष्ट्र के औरंगाबाद का बताया गया है।
प्रकाशित वायरल वीडियो में कहीं भी धीरेंद्र शास्त्री नजर नहीं आ रहे हैं। वीडियो में फ्लाईओवर के एक तरफ कुछ लोगों के हाथ में ‘वोट फॉर जावेद कुरैशी’ का पोस्टर है और दूसरी तरफ खुली जीप में सवार लोगों के पास बीजेपी के झंडे और शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर- कमान देखा जा सकता है।
बता दें कि जावेद कुरैशी हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद सेंट्रल से प्रत्याशी थे।
इसके अलावा जांच के दौरान हमें वायरल हो रहा वीडियो 18 नवंबर 2024 को जावेद कुरैशी के फेसबुक पेज पर अपलोड हुआ मिला।
पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “औरंगाबाद मध्य वंचित के उमीदवार जावीद कुरेशी कि रेली में आमने सामने प्रदीप जायसवाल से भिड़े औरंगजेब … फोटो दिखाकर जिंदाबाद के नारे लगाए।
हमें Aurangabad Updates नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ा एक वीडियो मिला। इस वीडियो की हेडिंग थी, ‘औरंगाबाद मध्य: जावेद कुरैशी के बाइक रैली में कार्यकर्ता औरंगजेब का फोटो लेकर पहुंचे, लगाए जिंदाबाद के नारे।’ इस वीडियो में भी लोगों के हाथों में औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर वाली तख्ती को देखा जा सकता है।
हमें मिले मिले पोस्ट से ये स्पष्ट है कि वायरल वीडिय़ो धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा से पहले का है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर को शुरू हुई थी जबकि वायरल वीडियो उससे पहले इंटरनेट पर मौजूद है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान औरंगाबाद में हुई एक चुनावी रैली का है। इसका धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा से कोई लेना-देना नहीं है।

Title:धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में नहीं दिखाया गया औरंगजेब का पोस्टर, वीडियो एक चुनावी रैली का है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
