
देश में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ राजनीतिक पारा तेज़ी से चढ़ने लगा है। इसी बीच भाजपा नेता उमा भारती का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह लोगों से भाजपा को वोट न देने की अपील कर रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा हैं कि एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने मध्य प्रदेश की जनता से भाजपा को वोट न देने की अपील की।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- उमा भारती ने भाजपा को वोट न देने की अपील की. जनता से भाजपा के उकसावे में न आने की बात कही..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें उमा भारती फेसबुक पेज पर मिला। जिसमें साफ सुना जा सकता है कि इस वीडियो में वायरल वीडियो की आवाज नहीं है।
जांच में हमें उनका और एक पोस्ट मिला, जो 15 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस पोस्ट में वायरल वीडियो को शेयर कर उमा भारती ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो फेक है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि इस फेक वीडियो की FIR की गई है। और वह अभी टीकमगढ़ में वोट डालने आई हैं ।

इसके बाद हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें, जिसमें स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
इस चुनाव में उमा भारती को लेकर भाजपा कन्फ्यूज-
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले फायरब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को लेकर भारतीय जनता पार्टी इस बार पूरी तरह कन्फ्यूज नजर आ रही है। पार्टी तय नहीं कर पा रही है कि वो उमा भारती से इस विधानसभा चुनाव में प्रचार करवाए या नहीं। वहीं चुनाव से पहले उमा भारती ने कहा- ‘मैं मोदी जी का कभी अहित नहीं करूंगी’।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पूर्व सीएम उमा भारती का एक एडिटेड फेक वीडियो गलत दावे से वायरल हो रहा है। उमा भारती ने मध्य प्रदेश की जनता से भाजपा को वोट न देने की अपील नहीं की है। असली वीडियो में आवाज को अलग से जोड़ा गया है। इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई है।

Title:क्या चुनाव से पहले उमा भारती ने मध्य प्रदेश की जनता से भाजपा को वोट न देने की अपील की?
Written By: Sarita SamalResult: False
