यह वीडियो अधूरा है। इसको क्लिप कर वायरल किया जा रहा है। राहुल गांधी ऐसा अग्निपथ योजना के लिये नहीं कह रहे है।

अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते कांग्रस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें ये कहते हुये सुन सकते है कि “हिंदुस्तान में आग लगेगी।“ दावा किया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे आंदोलन के संबन्ध में राहुल गांधी ऐसा कह रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी का अग्नीपथ को लेकर यह कहना हिंदुस्तान में आग लगेगी यह उचित नहीं है नौजवानों को भड़काना गलत है।“
Read Also: भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताने वाले नीतीश कुमार का वीडियो पूराना; जानिए पूरी सच्चाई
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चैनल पर 15 मई को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह उदयपुर में हुये नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने दिये भाषण का वीडियो है। आप नीचे देख सकते है।
आप इसमें 29.20 मिनट पर वायरल हो रहे क्लिप को देख सकते है। 29.20 मिनट से 30.30 मिनट तक इस वीडियो के देखने पर आपको समझेगा कि दावे में इसको क्लिप कर अग्निपथ योजना से जोड़ा जा रहा है।
इसमें आप राहुल गांधी को कहते हुये सुन सकते है कि जितना भा.ज.पा देश के राज्यों के बीच में, धर्मों के बीच में और जातियों के बीच में बातचीत को खत्म करेंगी व दबाएंगी उतनी ज़ोर से देश में आग लगेगी। और कांग्रेस का काम उस बातचीत को फिर से शुरू करने का है व देश में लग रही आग को बचाने का है।
उनके पूरे भाषण में उन्होंने कही भी अग्निपथ योजना के बारे में बात नहीं की। उन्होंने बेरोज़गारी, महंगायी और देश में राज्यों के बीच व धर्मों के बीच भाजपा दरार डाल रही है यह कहा है। उन्होंने भाजपा के नीतियों के बारे में बात की व कहा कि भाजपा कि नीतियाँ संस्थानों को पूरी तरह तोड़ रही है और कांग्रेस पार्टी का काम है कि वे लोगों के बीच में जाये और उन्हें इस बारे में बताये। और भारत को जलने से रोके।
आपको बता दें कि 13 मई से लेकर 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। उसमें कांग्रेस के सभी नेता शामिल थे। कांग्रेस का कहना था कि इस चिंतन शिविर से उनके नेताओं को मोजूदा हालात में आने वाली चुनौतियों से निपटने का रोड मैप मिलेगा।
आगे की जाँच करने पर हमें इंडिया टुडे के लेख में इस बात की जानकारी मिली कि अग्निपथ योजना की घोषणा भारत सरकार ने 14 जून को की थी। जो कि कांग्रेस के चिंतन शिविर से एक महिने बाद की बात है। इससे हम यह कह सकते है कि वायरल वीडियो में जो क्लिप दिखायी गयी है वह अग्निपथ योजना घोषित होने के पहले की है।
Read Also: हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा का निधन नहीं हुआ है, गलत खबर हो रही वायरल…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो अधूरा है। राहुल गांधी इसमें अग्निपथ योजना की बात नहीं कर रहे है।

Title:“हिंदुस्तान में आग लगेगी,” राहुल गांधी ने ऐसा अग्निपथ योजना के संदर्भ में नहीं कहा।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context